24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीर-धनुष के साथ किया प्रदर्शन, एचइसी प्रबंधन के साथ वार्ता कल

एचइसी में आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे सप्लाई कर्मियों का आंदोलन मंगलवार को 29वें दिन भी जारी रहा.

रांची. एचइसी में आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे सप्लाई कर्मियों का आंदोलन मंगलवार को 29वें दिन भी जारी रहा. एचइसी सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले सप्लाई कर्मी सुबह पांच बजे से ही एचइसी मुख्यालय के पास एकत्रित होने लगे थे. इस दौरान उन्होंने प्लांट के अंदर जा रहे सप्लाई कर्मियों को समझाया और मांगों की जानकारी दी. इस पर उक्त सप्लाई कर्मियों ने भी आंदोलन में शामिल होने की बात कही. वहीं सप्लाई कर्मियों ने एचइसी मुख्यालय के समक्ष तीर-धनुष के साथ प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सभा में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव दीपक महतो, केंद्रीय सचिव कुमुद वर्मा व सचिव बसंत महतो पहुंचे. समिति के मनोज पाठक ने बताया कि दीपक महतो ने सप्लाई कर्मियों की समस्याएं सुनीं. इसके बाद उन्होंने दूरभाष पर निदेशक कार्मिक से बात की. उन्होंने सवाल किया कि आप इन मजदूरों से बात करके समस्या का हल क्यों नहीं निकालते है? इस पर निदेशक कार्मिक ने कहा कि वे हमारे कामगार नहीं हैं. इस पर दीपक महतो ने कहा कि आंदोलन कर रहे सप्लाई कर्मियों को तब पागल खाने भेज दिया जाये. इस पर निदेशक कार्मिक ने उन्हें अपने कार्यालय आने को कहा. वहीं कार्यालय में निदेशक कार्मिक व दीपक महतो की बैठक हुई. जहां दीपक महतो ने कहा कि समिति के 11 सदस्यों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करें. जिस पर उन्होंने हामी भरी. साथ ही कहा कि 31 जुलाई को समिति के सदस्यों के साथ वार्ता करेंगे. वहीं श्री महतो निदेशक कार्मिक के साथ हुई वार्ता की जानकारी मुख्यालय के समक्ष सप्लाई कर्मियों को दी. समिति के मनोज पाठक ने कहा कि आंदोलन बुधवार को भी जारी रहेगा. इस अवसर पर समिति के मोईन अंसारी, मनोज पाठक, रंथू लोहरा, वाई त्रिपाठी, राजेश शर्मा, उवैस आजाद, प्रमोद कुमार, नईम अंसारी, शारदा देवी, विकास शाहदेव, प्रेमप्रकाश नाथ शाहदेव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel