Deoghar Weather: सावन माह की पहली सोमवारी पर बाबा नगरी देवघर पर मानसून मेहरबान होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने दुमका, देवघर समेत 9 जिलों के लिए सोमवार 14 जुलाई 2025 से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
देवघर समेत 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम केंद्र ने कहा है कि 14 जुलाई को देवघर, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद, बोकारो और गिरिडीह जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
15 जुलाई को भी जारी रहेगा बारिश का दौर
सोमवार को शुरू हुआ बारिश का यह दौर मंगलवार 15 जुलाई 2025 को भी जारी रहेगा. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि 15 जुलाई को देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में भारी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर वज्रपात की भी आशंका है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इन 5 जिलों में सामान्य से कम बरसा है मानसून
इस मानसून अब तक झारखंड के जिन 5 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, उसमें देवघर, गढ़वा, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल हैं. गढ़वा को छोड़ सभी 4 जिले संताल परगना में हैं. देवघर में 27 फीसदी कम बारिश हुई है, तो पाकुड़ में 24 फीसदी, गोड्डा में 32 फीसदी और साहिबगंज में 28 फीसदी कम वर्षा हुई है.
झारखंड में 504.8 मिमी हुई मानसून की वर्षा
झारखंड में मानसून की बारिश की बात करें, तो अब तक 504.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. आमतौर पर 307 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है. लेकिन अब तक 504.8 मिमी वर्षा हुई है, जो 1 जून से 12 जुलाई के बीच होने वाली कुल बारिश से 64 फीसदी अधिक है.
इसे भी पढ़ें
Naxal News: झारखंड में माओवादियों के 5 बंकर ध्वस्त, 2 आईईडी बरामद
Heavy Rain Alert: 13 से 15 जुलाई तक झारखंड के 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, रहें सावधान