24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन की पहली सोमवारी पर देवघर, दुमका का कैसा रहेगा मौसम, 14 जुलाई को इन जिलों में खूब बरसेगा मानसून

Deoghar Weather: एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेले की शुरुआत बाबानगरी देवघर में शुरू हो गयी है. सावन की पहली सोमवारी भी आ रही है. मानसून की बारिश देवघर में अब तक सामान्य से कम हुई है. मौसम विभाग ने देवघर और संताल परगना के लिए जो मौसम पूर्वानुमान और अलर्ट जारी किया है, उसके क्या हैं मायने? सावन की पहली सोमवारी पर कैसा रहेगा बाबाधाम का मौसम? पढ़ें वेदर रिपोर्ट.

Deoghar Weather: सावन माह की पहली सोमवारी पर बाबा नगरी देवघर पर मानसून मेहरबान होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने दुमका, देवघर समेत 9 जिलों के लिए सोमवार 14 जुलाई 2025 से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

देवघर समेत 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम केंद्र ने कहा है कि 14 जुलाई को देवघर, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद, बोकारो और गिरिडीह जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

15 जुलाई को भी जारी रहेगा बारिश का दौर

सोमवार को शुरू हुआ बारिश का यह दौर मंगलवार 15 जुलाई 2025 को भी जारी रहेगा. आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि 15 जुलाई को देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में भारी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर वज्रपात की भी आशंका है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन 5 जिलों में सामान्य से कम बरसा है मानसून

इस मानसून अब तक झारखंड के जिन 5 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, उसमें देवघर, गढ़वा, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल हैं. गढ़वा को छोड़ सभी 4 जिले संताल परगना में हैं. देवघर में 27 फीसदी कम बारिश हुई है, तो पाकुड़ में 24 फीसदी, गोड्डा में 32 फीसदी और साहिबगंज में 28 फीसदी कम वर्षा हुई है.

झारखंड में 504.8 मिमी हुई मानसून की वर्षा

झारखंड में मानसून की बारिश की बात करें, तो अब तक 504.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. आमतौर पर 307 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है. लेकिन अब तक 504.8 मिमी वर्षा हुई है, जो 1 जून से 12 जुलाई के बीच होने वाली कुल बारिश से 64 फीसदी अधिक है.

इसे भी पढ़ें

Naxal News: झारखंड में माओवादियों के 5 बंकर ध्वस्त, 2 आईईडी बरामद

Heavy Rain Alert: 13 से 15 जुलाई तक झारखंड के 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, रहें सावधान

रांची-खूंटी रोड ब्रिज मामले पर राजनीति, भाजपा ने हेमंत सोरेन को कोसा, तो झामुमो ने दिलायी रांची-टाटा रोड की याद

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel