22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : हंस-हंस परमहंस योगानंद… भजन पर झूमे श्रद्धालु

तेज बारिश के बावजूद सैकड़ों श्रद्धालु श्रद्धा और आस्था के साथ आश्रम पहुंचे और दिनभर चलने वाले विविध आध्यात्मिक आयोजनों में भाग लिया.

गुरु पूर्णिमा पर योगदा सत्संग आश्रम में गूंजे भजन, ध्यान और भक्ति में लीन रहे श्रद्धालु

रांची. ले लो चरण शरण में…, हंस-हंस परमहंस योगानंद… जैसे भजनों की मधुर ध्वनि से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को योगदा सत्संग आश्रम की प्रांगण भक्तिरस में डूबा रहा. तेज बारिश के बावजूद सैकड़ों श्रद्धालु श्रद्धा और आस्था के साथ आश्रम पहुंचे और दिनभर चलने वाले विविध आध्यात्मिक आयोजनों में भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह स्वामी पवित्रानंद द्वारा संचालित विशेष ऑनलाइन ध्यान और सत्संग से हुई, जिसमें देशभर के भक्तों ने भाग लिया. गुरु-शिष्य संबंध पर अपने संबोधन में स्वामी पवित्रानंद ने परमहंस योगानंद के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा कि भारत ने विश्व को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान किया है और इसी परंपरा को योगदा सत्संग आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में जब गुरु और शिष्य शारीरिक रूप से दूर होते हैं, ऐसे में ध्यान और क्रियायोग पद्धतियों के माध्यम से आध्यात्मिक मार्ग पर आगे बढ़ना संभव है. इसी उद्देश्य से योगदा सत्संग पाठमाला की रचना की गयी है, जिसमें आत्म-साक्षात्कार की विधियां सम्मिलित हैं. सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक चली गुरु पूजा के दौरान ब्रह्मचारी शांभवानंद और गौतमानंद द्वारा संगीतमय भजन प्रस्तुत किये गये, जिन्होंने समस्त वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया. पूजा के बाद भंडारा प्रसाद में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया.

दीर्घ ध्यान में अमर गुरु की स्मृति

कार्यक्रम का समापन सायंकाल ब्रह्मचारी सच्चिदानंद द्वारा संचालित तीन घंटे के विशेष दीर्घ ध्यान सत्र से हुआ. इस सत्र में उन्होंने योगदा सत्संग की शिक्षाओं के अंश पढ़े और बताया कि किस प्रकार अमर गुरु महावतार बाबाजी ने परमहंस योगानंद को क्रियायोग के प्रचार-प्रसार का दायित्व सौंपा था. उन्होंने ध्यान की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि क्रियायोग केवल साधना नहीं, ईश्वर-साक्षात्कार का सीधा मार्ग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel