प्रतिनिधि, खलारी.
नागपंचमी को लेकर खलारी-कोयलांचल क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने नागपंचमी को लेकर नाग देवता को लावा और दूध अर्पित कर नमन किया. साथ ही भक्ति भाव से अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए सुबह से ही शिवालयों में जाकर भगवान शिव व नाग देवता का पूजन व अभिषेक किया. उन्हें फूल, बेल पत्र, अक्षत, रोड़ी, प्रसाद अर्पित कर उनका पूजन किया. क्षेत्र के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर, जानकी रमण मंदिर, धमधमियां नौ नंबर शिवालय, करकट्टा शिवालय, खलारी बाजारटांड़, न्यू शांति नगर, अमृत नगर, मोहन नगर, डकरा, बीटाइप, सुभाषनगर आदि जगहों के शिवालयों में भी नागपंचमी को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी. खलारी के सभी शिवालयों में शिवभक्तों में भक्ति भाव का सरोवर बह रहा था. वहीं भगवान शिव का आशीष प्राप्त करने के लिए अनेकों शिवभक्तों ने उपवास रखा.पूजन से कालसर्प दोष व अकाल मृत्यु से होती है रक्षा :
प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के पुजारी बृजराज दुबे ने बताया कि नागपंचमी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. भक्तों ने शिव जी की पूजा के साथ नाग देवता का भी पूजन किया. श्री दुबे ने बताया कि इस मौके पर नाग देवता को दूध से अभिषेक कराया गया. उन्होंने बताया कि आज के दिन नाग देवता का पूजन करने से कालसर्प दोष व अकाल मृत्यु से रक्षा होती है.श्रद्धा भाव से नाग देवता को किया नमन
29 खलारी 01 : पहाड़ी मंदिर शिवालय में पूजन करते श्रद्धालु.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है