23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ दिवसीय हरिनाम संकीर्तन में जुटे श्रद्धालु

नौ दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन बुधवार को पूर्णाहुति व राखाल भोग के साथ संपन्न हो गया.

प्रतिनिधि, सिल्ली.

सिल्ली बाजार हाटबगान स्थित हरिमंदिर में आयोजित नौ दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन बुधवार को पूर्णाहुति व राखाल भोग के साथ संपन्न हो गया. अंतिम दिन मंगलवार को हरिनाम संकीर्तन के जागरण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो व विधायक अमित कुमार महतो ने भी हरिमंदिर में मत्था टेका व प्रसाद ग्रहण कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. पिछले सोमवार से शुरू कीर्तन में पश्चिम बंगाल के महिला कीर्तन मंडली, सोड़ों, पुतीडीह, तोड़ांग आदि क्षेत्र के प्रसिद्ध कीर्तन मंडली ने कीर्तन की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हरिनाम संकीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया. अनुष्ठान के तहत स्थानीय सीमेंट ट्रेंड्स व आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. हरिनाम संकीर्तन के सफल आयोजन में समिति के संरक्षक राजा पुष्पेंद्रनाथ सिंहदेव, कांचन सोनार, संजीत सिंहदेव, संदीप सिंहदेव, रुद्राक्ष सिंहदेव, मृणाल शेखर, सुधीर पोद्दार, कृष्णा गोस्वामी, रवि स्वर्णकार, राहुल आश, साहिल साहू, अरमान सिंह, विक्की गोराई, देवराज सिंह, रोशन कोइरी, पीकू दत्त, रितिक कोइरी, जितेन रक्षित, आयुष, अशमित, गौतम, नितिन समेत सभी सदस्यों व स्थानीय ग्रामीणों ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel