27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम हेमंत सोरेन ने दिए धनबाद हिंसक झड़प की जांच के आदेश, घायल एसडीपीओ के पिता से बात कर दिया ये आश्वासन

Dhanbad Violent Clash: सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में दो गुटों में हिंसक झड़प की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने झड़प में घायल बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पुरुषोत्तम कुमार सिंह के पिता से वीडियो कॉल पर बात की और उन्हें समुचित इलाज का भरोसा दिया.

Dhanbad Violent Clash: रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में दो गुटों में हुई हिंसक झड़प की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने झड़प में घायल बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पुरुषोत्तम कुमार सिंह के पिता अशोक सिंह से वीडियो कॉल (ह्वाट्सएप) पर बात की और उनके इलाज से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने घायल एसडीपीओ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

घायल एसडीपीओ के परिजन को सीएम का आश्वासन


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस घटना को लेकर राज्य सरकार आपके परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है. उनके इलाज को लेकर जो भी सहयोग की जरूरत होगी, राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी. अगर जरूरत पड़े तो एयर लिफ्ट कर बेहतर जगह भेजने के लिए लिए सरकार तैयार है. सरकार हॉस्पिटल के मैनेजमेंट से बात भी करेगी.

अधिकारी और कर्मचारी की सुरक्षा को लेकर सरकार प्रतिबद्ध


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी श्रेणी के अधिकारी और कर्मचारी की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. कर्तव्य निर्वहन के दौरान सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने और सरकारी कर्मियों के साथ होने वाली किसी भी तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसमें जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाघमारा के मधुबन थाना क्षेत्र में हुई इस हिंसक झड़प को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

ठेका कार्य में वर्चस्व को लेकर भिड़े थे दो पक्ष


धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र की बीसीसीएल खरखरी कोलियरी के जंगल में आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप की चहारदीवारी निर्माण के विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया था. ठेका कार्य में वर्चस्व को लेकर दोपहर में दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे. एक तरफ जहां गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थक थे, तो दूसरी तरफ झामुमो नेता कारू यादव के समर्थक थे. दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गयी और बम विस्फोट किए गए. एक पक्ष के बाबूडीह बस्ती निवासी सुभाष सिंह के पैर में गोली लगी थी, जबकि दोनों पक्षों के दो दर्जन से अधिक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया था. इस हिंसक झड़प में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें: Dhanbad Crime News: चंद्रप्रकाश चौधरी और JMM समर्थकों में हिंसक झड़प, चले बम-गोली, बाघमारा एसडीपीओ जख्मी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel