24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धीरज साहू के ठिकानों पर रेड : 10 लोग दिन भर गिनते रहे नोट, बैग कम पड़े तो बोरी में भरकर लाए गए रुपए

नोट पुराने होने के कारण गिनने में भी परेशानी हो रही है. कई बार मशीन हैंग कर चुकी है. अभी और कितने रुपये बरामद होंगे, इसे लेकर भी कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि राउरकेला, संबलपुर, बलांगीर, बौद्ध, टिटिलागढ़ सहित ओडिशा के कई जगहों पर छापेमारी लगातार तीसरे दिन जारी है.

ओडिशा में अब तक के सबसे बड़े आयकर छापेमारी में मिली नकदी हर बीतते दिन के साथ बढ़ती जा रही है. तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की रकम मिलने की विभागीय सूत्रों से जानकारी मिल रही है. आयकर विभाग ने जिन 156 बैग को बरामद किया था, उनमें बंद रुपयों की गिनती लगातार चल रही है. एक प्लाटून फोर्स की मौजूदगी में आयकर विभाग के 10 कर्मचारी सात मशीनों की सहायता से सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक नोटों की गिनती में व्यस्त हैं. आयकर विभाग के एडिशनल डेप्युटी डाइरेक्टर गुरुप्रीत सिंह भी पहुंच चुके हैं और पूरी छापेमारी और नोट गिनती की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. फिलहाल वे मीडिया से कोई भी जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं. सूत्रों से जानकारी मिली है कि नोट पुराने होने के कारण गिनने में भी परेशानी हो रही है. कई बार मशीन हैंग कर चुकी है. अभी और कितने रुपये बरामद होंगे, इसे लेकर भी कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि राउरकेला, संबलपुर, बलांगीर, बौद्ध, टिटिलागढ़ सहित ओडिशा के कई जगहों पर छापेमारी लगातार तीसरे दिन जारी है.

बोरी और ट्रंक में रुपये भरकर ले जाये गये

आयकर विभाग ने ओडिशा में शराब कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों से जो रकम बरामद की उसे लाने के लिए 156 बैग लगे. बैग कम पड़ जाने पर विभाग ने बोरी और ट्रंक में रुपये भरकर बरामद किया.

Also Read: नोट गिनते-गिनते थककर बंद हो गई मशीन, झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू से है कनेक्शन

बलांगीर में तीसरे दिन भी मैराथन छापेमारी

बलांगीर जिले में आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने लगातार तीसरे दिन मैराथन छापेमारी की. अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी कर तथ्यों को जुटाया जा रहा है. आशंका है कि अभी और भी नकदी है जिसे आयकर विभाग अबतक जब्त नहीं कर पाया है. इसकी तलाश चल रही है.

Also Read: झारखंड: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के खिलाफ FIR दर्ज कर हो पूछताछ, कैश बरामदगी मामले में बोले बाबूलाल मरांडी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel