रांची. पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के सदस्य दिनेश गोप को झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश पर बेहतर उपचार के लिए राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) लाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पलामू जेल में रहते हुए दिनेश गोप के हाथ में चोट आयी थी, जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया था. सर्जरी के दौरान कुछ न्यूरोलॉजिकल समस्याएं सामने आयीं और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें वहां से हायर सेंटर भेजने का निर्णय लिया गया. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिनेश गोप को रिम्स लाया गया. न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ आनंद प्रकाश की देखरेख में दिनेश गोप को भर्ती किया गया है.
रिम्स की मेडिकल टीम बीमारी का करेगी आकलन
रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हिरेन बिरुआ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मरीज को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां हैं, जिसे डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता. इलाज के लिए एक मेडिकल टीम का गठन किया जायेगा, जो सर्वप्रथम बीमारी का आकलन कर वे ऑफ ट्रीटमेंट तय करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है