23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dipika Pandey Oath Ceremony: कौन हैं दीपिका पांडेय सिंह जिन्हें कांग्रेस ने दोबारा हेमंत कैबिनेट में किया शामिल

Hemant Soren Cabinet Expansion : महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह एक बार फिर से हेमंत सोरेन कैबिनेट में शामिल हो गई हैं. पिछली सरकार में वह कृषि और पशुपालन मंत्री थीं. दीपिका को बादल पत्रलेख की जगह मंत्री बनाया गया था.

Hemant Soren Cabinet Expansion: आज गुरुवार को हेमंत सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. महागामा विधानसभा से विधायक दीपिका पांडेय सिंह ( dipika pandey singh)एक बार फिर से मंत्री बन गईं हैं. उन्हें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. दीपिका पांडेय सिंह इससे पहले भी हेमंत सोरेन 2.0 सरकार में मंत्री कृषि, पशुपालन सहकारिता विभाग और आपदा विभाग का जिम्मा संभाला था. इस चुनाव में एक बार फिर से जीत दर्ज कर दीपिका विधानसभा पहुंची हैं.

2024 में बीजेपी को मात देकर कांग्रेस की कराई वापसी

दीपिका पांडेय सिंह ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अशोक भगत को हराकर यह सीट कांग्रेस की झोली में डाली थी. दीपिका ने लगातार दो बार महागामा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. दीपिका के साथ राजनीति की बड़ी विरासत भी है. उनकी मां लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़ी रहीं तो उनके ससुर अवध बिहारी सिंह तीन बार महागामा के विधायक रहे और तीन बार बिहार सरकार में मंत्री भी बने. दीपिका ने इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अशोक भगत को 18,645 वोटों से मात दी. दीपिका को कुल 1,14,069 वोट मिले तो वहीं अशोक भगत मात्र 95,424 वोट मिले.

2024 लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद कांग्रेस ने दिया दीपिका को तोहफा

2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने दीपिका पांडेय सिंह को गोड्डा लोकसभा चुनाव में बीजेपी के निशिकांत दुबे के खिलाफ मैदान में उतारा लेकिन जातीय समीकरण के कारण कांग्रेस को दीपिका से टिकट छीन कर प्रदीप यादव को देना पड़ा. दीपिका ने खुशी-खुशी कांग्रेस आलाकमान के फैसले को स्वीकार किया. दीपिका ने टिकट कटने के बाद चुप्पी साधे रखी और दीपिका को इसका तोहफा हेमंत सरकार के दूसरे मंत्रीमंडल में मंत्री बनाए जाने से मिला. दीपिका पांडेय कांग्रेस की ओर से मात्र ऐसी विधायक रहीं जिन्हें इस बार फिर से मंत्री बनाया जा रहा है.

Also Read: Hemant Soren Cabinet Expansion: छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कई दलों से लड़ा चुनाव, कांग्रेस ने बनाया मंत्री

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel