Dipika Pandey Singh: झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह आज जमीन पर बैठकर लोगों के साथ भोग खाती दिखीं. मंदिर परिसर की उनकी तस्वीरों को लोग लाइक कर रहे हैं. बता दें कि मंत्री दीपिका आज निर्जला एकादशी के अवसर पर रांची स्थित ऐतिहासिक धुर्वा जगन्नाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करने पहुंची थी.
जमीन पर बैठकर खाया प्रभु का प्रसाद
उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त झारखंडवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की. पूजा करने के बाद उन्होंने अन्य श्रद्धालुओं और भक्तों के संग जमीन पर बैठकर प्रभु का महाभोग प्रसाद ग्रहण किया. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं-



आज पावन निर्जला एकादशी के अवसर पर रांची स्थित ऐतिहासिक धुर्वा जगन्नाथ मंदिर में दर्शन और पूजा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भगवान श्री जगन्नाथ जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त झारखंडवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) June 6, 2025
पूजन के पश्चात श्रद्धालु भक्तों के संग महाभोग प्रसाद… pic.twitter.com/S2fMJnQbGU
इसे भी पढ़ें
Siramtoli Flyover: पूर्वी भारत का सबसे बड़ा केबल स्टे ब्रिज ‘सिरमटोली फ्लाईओवर’, क्यों कहा गया ऐसा…