लापुंग.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार डालसा रांची के द्वारा चलाये जा रहे दिव्यांगों के लिए विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल लापूंग में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पीएलवी खुदीराम साहू ने कहा कि दिव्यांगों को भी शिक्षा व रोजगार पाने का अधिकार है. उन्हें सरकारी नौकरी दिये जाने का भी प्रावधान है. प्रतिमा देवी ने कहा कि दिव्यांगों को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची में अपना आवेदन पीएलवी के माध्यम से दे सकते हैं. उनकी समस्याओं का समाधान कर उन्हें मदद पहुंचाना डालसा का उद्देश्य है. ललिता देवी ने साथी और डॉन अभियान पर फोकस किया. पीएलवी ने नालसा से चल रही योजना ‘साथी’, ‘आशा’, जागृति, डॉन व अन्य विकास योजनाओं की जानकारी बच्चों को दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है