अनगड़ा.
प्रखंड समन्वय समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड सभागार में हुई. जिसमें क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. प्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में बेघर लोग हैं. जिन्हें आवास योजनांतर्गत लाभान्वित नहीं किया जा रहा है. बरसात में वे लोग दूसरे के घरों में शरण लिये हुए हैं. प्रतिनिधियों ने नल जल योजना को लेकर काफी नाराजगी जतायी. कहा कि दर्जनों गांव व टोलों में योजना प्रारंभ तक नहीं हुई है. वहीं घटिया सामग्री लगाने के कारण दर्जनों गांवों में जलापूर्ति ठप है. बैठक में प्रमुख दीपा उरांव, बीडीओ जयपाल सोय, बीपीओ अवनिंद्र कुमार, सीआइ सुखदेव कच्छप, बीएसओ अरविंद कुमार, मुखिया रौशन मुंडा, दुर्गा पाहन, कविता देवी, राजेन्द्र बेदिया, पंसस विनोद रजवार, कुंती देवी, सावित्री देवी, मानेश्वर मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है