23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद झुका झारखंड मुक्ति मोर्चा का ध्वज

Shibu Soren News: दिशोम गुरु शिबू सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहें. 81 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. गुरु जी के निधन की खबर से झारखंड समेत देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. गुरु जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दुमका के खिजुरिया स्थित आवास में झारखंड मुक्ति मोर्चा का ध्वज झुका दिया गया है.

Shibu Soren News: झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज 4 अगस्त की सुबह निधन हो गया. 81 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. गुरु जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दुमका के खिजुरिया स्थित आवास में झारखंड मुक्ति मोर्चा का ध्वज झुका दिया गया है. सभी पार्टी कार्यकर्ता गमगीन हैं. झारखंड के तमाम नेता-मंत्री भी गुरु जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने जताया दुःख

गुरु जी के निधन की खबर से झारखंड समेत देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिशोम गुरु के निधन पर दुःख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही इस दुःख की घड़ी में सीएम हेमंत सोरेन से फोन पर बात कर ढांढस बंधाया.

लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे गुरुजी

मालूम हो लंबे समय से किडनी की बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे गुरुजी को 19 जून 2025 को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान उनको ब्रेन स्ट्रोक हुआ और उनकी हालत बिगड़ गयी. हालांकि, इलाज के दौरान उनकी स्थिति में सुधार हुआ था. काफी दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उन्होंने आज सोमवार को अंतिम सांस ली.

इसे भी पढ़ें

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के शरीर में नहीं दिख रही कोई हलचल, आज हो सकता है ऑपरेशन

नयी रौनक: ओरमांझी के चिड़ियाघर में पहली बार आ रहा जिराफ

महंगाई की मार! लगातार बढ़ रहे तेल-चावल-आटा के दाम, जानिए रांची में क्या है भाव?

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel