Shibu Soren JMM: झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है. देश भर में शोक की लहर है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर से नेता-मंत्री गुरु जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. गुरु जी के सम्मान में झारखंड में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है.
झामुमो का भावुक संदेश
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के अकाउंट से दिशोम गुरु शिबू सोरेन के प्रति एक बेहद ही भावुक संदेश पोस्ट किया गया है. पोस्ट में लिखा है “आज झारखंड की हवा शांत है, जंगल सिसक रहा है, नदियां-पहाड़ मौन हैं और, हमारी आत्मा रो रही है, झारखंड निर्माता दिशोम गुरु अब हमारे बीच नहीं रहे!”
शिबू सोरेन से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आज झारखंड की हवा शांत है,
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) August 4, 2025
जंगल सिसक रहा है,
नदियां-पहाड़ मौन हैं और,
हमारी आत्मा रो रही है,
झारखंड निर्माता दिशोम गुरु अब हमारे बीच नहीं रहे!
हमारे बीच से सिर्फ एक नेता नहीं गए – एक युग पुरुष, दिशोम गुरु, मार्गदर्शक, झारखंड की आत्मा — आदरणीय शिबू सोरेन जी हम सभी को छोड़कर… pic.twitter.com/Hhvj0Jzh5F
पिता स्वरूप थे शिबू सोरेन
पोस्ट के माध्यम से कहा गया “हममें से कई लोगों के लिए वे पिता स्वरूप थे. हमारे सपनों में उनका खून-पसीना लगा था. उन्होंने हमसे कहा था- झारखंड केवल एक भूगोल नहीं, यह हमारी पहचान है। इसे बचाना, संवारना और मजबूत करना ही हमारा कर्म है. उन्होंने हमें हाथ पकड़कर चलना सिखाया. जब हम पहली बार गांव-गांव में संगठन बनाने निकले थे. जब डर था, संसाधन नहीं थे, तब उनका विश्वास हमारे साथ था.”
इसे भी पढ़ें
शिबू सोरेन अमर रहे के नारे से गूंजा विधानसभा, सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Shibu Soren Death Reason: शिबू सोरेन के निधन की वजह क्या रही? कौन सी बीमारियां थीं गुरुजी को?
शिबू सोरेन ने अलग राज्य से पहले कराया था स्वायत्तशासी परिषद का गठन और 2008 में परिसीमन को रूकवाया