22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : गणतंत्र दिवस समारोह में सरकार की योजना और नीतियों पर आधारित झांकियाें का होगा प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी को लेकर डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक

रांची. गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार मुख्य आकर्षण झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना और नीतियों पर आधारित झांकियां होगी. समारोह में झारखंड की कला-संस्कृति, परंपरा और धरोहरों का झांकियों के माध्यम से प्रदर्शन किया जायेगा. इस बार 11 विभाग की झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, गृह-कारा और आपदा प्रबंधन विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड,परिवहन विभाग और महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग शामिल हैं. वहीं, जिला नजारत उपसमाहर्ता को मंच के दोनों तरफ वाटरप्रूफ पंडाल, मंच पर वीवीआइपी के बैठने की व्यवस्था, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, परेड में शामिल कैडेटों के लिए अल्पाहार व पुष्प सज्जा की व्यवस्था से संबंधित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. सड़कों की मरम्मत और साफ-सफाई, चिकित्सा मेडिकल कैंप और अग्निशमन की व्यवस्था को लेकर ससमय पूरी तैयारी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. इस बार 15 प्लाटून और चार बैंड द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक (शहर) राजकुमार मेहता, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, अपर समाहर्ता, निदेशक आइटीडीए संजय कुमार भगत सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel