22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HEC News : एचइसी में सूची पर दिनभर किचकिच, वार्ता टली, आज होगी

आउटसोर्सिंग एजेंसी के विरोध में एचइसी सप्लाई कर्मियों का आंदोलन गुरुवार को 31वें दिन भी जारी रहा. इस बीच पूरे दिन प्रबंधन और आंदोलनकारियों के बीच वार्ता को लेकर किचकिच होती रही. अब वार्ता शुक्रवार को होगी.

रांची. आउटसोर्सिंग एजेंसी के विरोध में एचइसी सप्लाई कर्मियों का आंदोलन गुरुवार को 31वें दिन भी जारी रहा. इस बीच पूरे दिन प्रबंधन और आंदोलनकारियों के बीच वार्ता को लेकर किचकिच होती रही. सप्लाई कर्मियों की ओर से वार्ता के लिए प्रतिनिधिमंडल के नामों की जो सूची उपलब्ध करायी गयी थी, पहले तो प्रबंधन उस पर राजी नहीं हुआ. प्रबंधन नये लोगों से वार्ता करना चाह रहा था, लेकिन सप्लाई कर्मी अड़े रहे. शाम में जब प्रबंधन पुराने नामों की सूची पर वार्ता के लिए तैयार हुआ, तब तक आंदोलनरत सप्लाई कर्मी अपने-अपने घर चले गये थे. ऐसे में वार्ता के लिए शुक्रवार का दिन तय किया गया है.

सुबह 11:30 बजे होनी थी वार्ता

एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति के मनोज पाठक ने बताया कि प्रबंधन और समिति के बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुुरुवार सुबह 11:30 वार्ता होनी थी. वार्ता से पहले प्रबंधन की ओर से वार्ता में शामिल होने प्रतिनिधिमंडल की सूची मांगी गयी. सूची में जिन सप्लाई कर्मियों के नाम दिये गये, उस पर प्रबंधन ने आपत्ति जतायी और नाम बदल कर दूसरी सूची देने को कहा. प्रबंधन की ओर से यह भी कहा गया कि नये लोगों का नाम देने पर ही वार्ता होगी. प्रबंधन के इस रुख पर सप्लाई कर्मियों ने तत्कला बैठकी. इसमें कहा गया कि एचइसी प्रबंधन सप्लाई कर्मियों की एकता से घबरा गया है. वह ऐसे लोगों को वार्ता के लिए बुलाना चाहता है, जिन्हें आसानी से गुमराह कर आंदोलन को समाप्त कराया जा सके. समिति ने निर्णय लिया कि वह जिन लोगों के नाम तय करेगी, प्रबंधन को उन्हीं के साथ वार्ता करनी होगी. समिति ने प्रबंधन को अपने फैसले की सूचना भी दे दी. वहीं, सप्लाई कर्मियों ने एक स्वर में प्रबंधन के साथ वार्ता नहीं करने और आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया.

शाम में वार्ता के लिए तैयार हुआ प्रबंधन, कामगार घर चले गये

श्री पाठक ने बताया कि प्रबंधन की ओर से शाम 5:30 बजे एक बार फिर समिति के सदस्यों से संपर्क किया गया और वार्ता का न्योता दिया गया. इस पर समिति की ओर से कहा गया कि शाम होने की वह से ज्यादातर सदस्य घर जा चुके हैं. इसलिए वार्ता शुक्रवार को होगी. समिति की बैठक में रंथू लोहरा, राजेश शर्मा, मोइन अंसारी, शारदा देवी, वाइ त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, आजाद, रोहित पांडेय, विकास शाहदेव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel