23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में घूस लेते डॉक्टर गिरफ्तार

चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, (हजारीबाग) के प्रभारी चिकित्सक डॉ सतीश कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

रांची. चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, (हजारीबाग) के प्रभारी चिकित्सक डॉ सतीश कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. डॉ सतीश कुमार की गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने उनके सरकारी आवास में छापामारी की. इसमें दो लाख 38 हजार 500 रुपये नकद जब्त हुआ. यह जानकारी एसीबी के एसपी आरिफ इकराम ने दी. डॉ सतीश कुमार मोतिहारी (बिहार) जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुमारी देवी चौक के रहने वाले हैं.

डाॅ

सतीश कुमार के खिलाफ मिली थी शिकायत

एसपी ने बताया कि डाॅ सतीश कुमार के विरुद्ध चौपारण के दादपुर निवासी उज्जवल कुमार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग में आवेदन दिया था. इसमें कहा था कि चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ममता वाहन सेवा के लिए उसने डेटसन रेडीगो वाहन (जेएच01डीजी-8944) किराये पर दिया था. 21 अक्तूबर 2024 से अब तक का वाहन का किराया बाकी था. बकाया राशि के भुगतान के लिए प्रभारी चिकित्सक प्रभारी डॉ सतीश कुमार से आग्रह किया. तब उन्होंने बकाया राशि के भुगतान के लिए पांच हजार रुपये घूस की मांग की. उज्जवल के अनुसार वह घूस नहीं देना चाहता था, इसलिए एसीबी कार्यालय में प्रभारी चिकित्सक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. मामले के सत्यापन के बाद एसीबी की ट्रेप टीम ने डॉ सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel