रांची.
आजसू पार्टी की ओर से गुरुवार को बरियातू में चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आजसू पार्टी से जुड़े चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने चिकित्सकों से राज्य की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के लिए आगे आने को कहा. उन्होंने कहा कि झारखंड को स्वस्थ, समृद्ध एवं विकसित राज्य बनाने में चिकित्सकों को अहम भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा कि राज्य के सुदूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता काफी कम है. राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर नहीं है. खाट पर मरीजों को ढोया जा रहा है. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की अनुपस्थिति और बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है
बैठक में श्री महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों की कमी है. चिकित्सकों की अनुपस्थिति और बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक झारखंडी को समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो. बैठक को मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, मुख्य प्रशिक्षक संजय बसु मल्लिक एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने भी संबोधित किया. मौके पर डॉ पार्थ परितोष, डॉ संतोष मोदी, डॉ अरुण कुमार, डॉ प्रतीक, डॉ कुंदन, डॉ अभिषेक, डॉ अंबुज, सुमंत मोदी, अमरदीप कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है