रांची. प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि एफसीआइ (भारतीय खाद्य निगम) से खाद्यान्न उठाव के दौरान बीएसओ मौजूद रहें, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार की योजनाएं जरूरतमंदों तक पहुंचे इसका ध्यान रखें. अनाज वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो. पीडीएस डीलरों के खिलाफ मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लें और सख्ती से कार्रवाई करें. प्रमंडलीय आयुक्त श्री मिश्रा मंगलवार को प्रमंडल स्तर पर जिला आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की स्थिति, उसकी पारदर्शिता और सुचारू रूप से संचालन पर विस्तृत चर्चा की गई.
प्रत्येक माह गोदामों का निरीक्षण करें
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह गोदामों का भौतिक निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें. उप निदेशक खाद्य को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी नियमित रूप से पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करें और अपनी रिपोर्ट सौंपें. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार राजपत्रित पदाधिकारी को सौंपने की भी बात कही गई. जिससे राशन वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके. साथ ही, आधार सीडिंग कार्य को शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप निदेशक खाद्य संजीव कुमार के अलावा सभी जिला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी व विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है