23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : डोर टू डोर नहीं हुआ है ट्रिपल टेस्ट का सर्वे : आजसू

आजसू पार्टी ने कहा कि इसमें पारदर्शिता और निष्पक्षता का अभाव दिख रहा है.

रांची.

आजसू पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कराये गये ट्रिपल टेस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा है कि चुनाव में ओबीसी का आरक्षण तय करना है. इसके लिए जो टेस्ट की प्रक्रिया हुई है, वह सही नहीं है. प्रेस वार्ता में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि झामुमो व कांग्रेस पार्टी ओबीसी आरक्षण में घपला करने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि ट्रिपल टेस्ट के बारे में लगातार शिकायत मिल रही है कि डोर टू डोर सर्वे नहीं हुआ है. विभिन्न नगर निकाय क्षेत्रों से यह जानकारी सामने आ रही है कि धरातल पर सर्वे हुआ ही नहीं है. राज्य सरकार बंद कमरे में रिपोर्ट तैयार करवा रही है, ताकि पिछड़ों का हक मारा जा सके. उन्होंने कहा कि ट्रिपल टेस्ट की रिपोर्ट सार्वजनिक करने से पहले राज्य सरकार इस टेस्ट की प्रक्रिया की पूरी जानकारी जनता को उपलब्ध कराये, क्योंकि इसमें पारदर्शिता और निष्पक्षता का अभाव दिख रहा है.

डाटा को सरकार कैसे सत्यापित करेगी

पार्टी नेता संजय मेहता ने कहा कि सरकार यह बताये कि ट्रिपल टेस्ट में संग्रह किये गये डाटा को सरकार कैसे सत्यापित करेगी. संस्थाओं का चयन किस आधार पर किया गया है. ट्रिपल टेस्ट का सैंपल कैसे संग्रह किया जा रहा है और कौन कर रहा है. ट्रिपल टेस्ट में पारदर्शिता नहीं दिखती. प्रेस वार्ता में मीडिया संयोजक परवाज खान और युवा आजसू संयोजक बबलू महतो भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel