मैक्लुस्कीगंज. चंदवा प्रखंड की डुमारो पंचायत के काली कुर्मी टोला में डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. जय सरना स्पोर्टिंग क्लब के अनिल उरांव व अजय उरांव ने बताया कि 29 अगस्त से दो सितंबर तक होनेवाले टूर्नामेंट में 24 टीम बालक व आठ टीम बालिका वर्ग से शामिल की जायेगी. विजेता व उपविजेता टीम को एक-एक खस्सी, मेडल सहित अन्य पुरस्कार से नवाजा जायेगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच करमा पर्व के अवसर पर छह सितंबर को खेला जायेगा. बालिका वर्ग की संरक्षिका रूपंती कुमारी ने बताया कि इसी दिन जोहार आदिवासी फुटबॉल महोत्सव के अवसर पर बैनर तले सांस्कृतिक कार्यक्रम व जतरा का भी आयोजन किया जायेगा. मौके पर क्लब के सकलु उरांव, राकेश उरांव, राजकुमार उरांव, सोहन टानाभगत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है