प्रतिनिधि, अनगड़ा.
पुलिस ने बुधवार को रांची-मुरी रेल लाइन में जोन्हा स्टेशन के समीप से मेढ़ा निवासी बचनलाल मुंडा (25) का दो टुकड़ों में कटा शव बरामद किया था. मामले में पुलिस ने युवक का अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया था. लेकिन मृतक के परिजनों ने युवक की मौत को प्रेम प्रसंग में हत्या होने की बात बतायी है. पुलिस जांच में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग की बात सामने आयी है. पुलिस बचनलाल की कथित प्रेमिका लेप्सर निवासी युवती से पूछताछ कर रही है. पुलिस को युवती ने बताया कि मंगलवार की रात बचनलाल उसके घर आया था और उसे जबरन एक शादी समारोह में ले जाने का प्रयास कर रहा था. युवती के इंकार करने पर उसने गुस्से से अपना मोबाइल पटककर तोड़ दी. इसके बाद वह वहां से चला गया. मामले में पुलिस युवती के गेतलसूद निवासी दूसरे प्रेमी को भी ढूंढ़ रही है. थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि युवक की मौत पर पुलिस संवेदनशीलता जांच कर रही है. अभी तक की जांच में मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है. मृतक की स्कूटी भी पुलिस ने जोन्हा रेलवे स्टेशन के पास से बरामद की है.युवक का कटा शव मिलने का मामलापरिजनों ने हत्या का लगाया आरोपप्रेमिका से पुलिस कर रही है पूछताछडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है