–रांची विवि सिंडिकेट ने माना मात्र छह माह के लिए नियुक्ति मान्य नहीं — जेपीएससी से अनुशंसित एक दर्जन शिक्षकों की प्रोन्नति पर लगी मुहर –डॉ अनिमा, डॉ आरआर शर्मा व डॉ हेमेंद्र भगत के लियेन को मिली स्वीकृति रांची . रांची विवि सिंडिकेट ने रजिस्ट्रार के पद पर नियमित नियुक्ति के लिए बीएयू के शिक्षक डॉ बसंत कुमार झा की अनुशंसा अस्वीकृत कर दी है. सिंडिकेट ने माना है कि रजिस्ट्रार के पद के लिए नियमानुसार उम्र सीमा 60 वर्ष होती है. डॉ झा की उम्र लगभग साढ़े 59 साल हो गयी है. ऐसे में डॉ झा विवि में लगभग छह माह ही रह पायेंगे. इसके बाद यह पद रिक्त ही रह जायेगा. ऐसे में वर्तमान में रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत डॉ जीसी साहू फिलहाल अपने पद पर बने रहेंगे. कुलपति प्रो डीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जेपीएससी की सदस्य डॉ अनिमा हांसदा, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त डॉ आरआर शर्मा तथा झारखंड रक्षा शक्ति विवि में रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त डॉ हेमेंद्र भगत की लियेन के आवेदन को स्वीकृत कर लिया गया. इसके अलावा संत जेवियर्स कॉलेज के डॉ हरिश्वर दयाल को दो वर्ष व डॉ फादर रोशन बा को तीन वर्ष के लियेन की स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में बीएन जलान कॉलेज भूगोल के शिक्षक डॉ राम लाल साहू, अर्थशास्त्र के शिक्षक डॉ आदित्य विक्रम देव, मांडर कॉलेज इतिहास के शिक्षक मो हसन अहमद खान, केसीबी कॉलेज अर्थशास्त्र के शिक्षक सुभाष कुमार, मारवाड़ी कॉलेज अंग्रेजी की शिक्षक डॉ स्नेह प्रभा महतो, पीपीके कॉलेज बुंडू अर्थशास्त्र के शिक्षक डॉ प्रमोद कुमार भगत, एसएस मेमोरियल कॉलेज के शिक्षक डॉ एजाज अहमद, डोरंडा कॉलेज संस्कृत की शिक्षका डॉ दीपिका टोप्पो, पीजी मानवशास्त्र के शिक्षक डॉ यदुनाथ पांडेय सहित डॉ सुरेश्वर पांडेय, डॉ रीतेश कुमार शुक्ला, डॉ अगाथा सिलविया खलखो, डॉ बुशरा रजा, डॉ अनिल कुमार डेल्टा, डॉ केशवरी प्रसाद, डॉस अजीत प्रसादस चौधरी, डॉ श्रवण कुमार सिंह, डॉ नलिनीकांत महतो, लोहरा महतो की प्रोन्नति पर भी मुहर लगायी गयी. इनमें से कई शिक्षकों को आयोग ने पूर्व में रीडर के पद प्रोन्नति दी थी, लेकिन बाद में इन्हें पदावनत कर दिया गया था. आवश्यक जांच के बाद पुन: आयोग ने इन्हें रीडर के पद पर प्रोन्नति प्रदान कर दी है. दो शिक्षकों का मामला कोर्ट में रहने के कारण अनुशंसा नहीं की गयी. बैठक में संत जेवियर्स कॉलेज के डॉ फादर रोशन बा व डॉ अनिरबन गुप्ता की नियुक्ति को संपुष्ट किया गया. नवीन कुमार व डॉली बाड़ा के प्रयोगप्रदर्शक के रूप में पुन: पदनामित किया गया. बैठक में डॉ सुदेश कुमार साहू, डॉ एमसी मेहता, डॉ जीसी साहु, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ जीतेंद्र शुक्ला, डॉ मनोज कुमार, डॉ शमशुन नेहार, पंकज कुमार, नत्थु गाड़ी, डॉ प्रीतम कुमार आदि उपस्थित थे. झा की नियुक्ति को लेकर सिंडिकेट सदस्य दो गुटों में बंटे बसंत कुमार झा की नियुक्ति को लेकर सिंडिकेट सदस्य दो गुट में हो गए. अंतत: ज्यादा सदस्य मंजूरी नहीं देने के पक्ष में रहे. बैठक में अनुशंसा का मंजूरी नहीं देने के फैसले को राजभवन, सरकार और जेपीएससी को भेजने का निर्णय हुआ. मालूम हो की जेपीएससी में रजिस्ट्रार की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के दो वर्ष बाद इंटरव्यू और अनुशंसा विवि को भेजी गयी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है