23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिम्स-2 हर हाल में बनेगा, ‘बाबूलाल मरांडी पाठशाला’ के छात्र कर रहे विरोध, मंत्री डॉ इरफान अंसारी की दो टूक

Dr Irfan Ansari On RIMS 2: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि रिम्स-2 (RIMS-2) का निर्माण हर हाल में होगा. रिम्स-2 स्वास्थ्य क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम होगा और यह हर हाल में बनेगा. इससे कोई समझौता नहीं होगा. रिम्स-2 का निर्माण अब टाला नहीं जा सकता. जो लोग रिम्स-2 का विरोध कर रहे हैं, वे ‘बाबूलाल मरांडी पाठशाला’ के छात्र हैं

Dr Irfan Ansari On RIMS 2: रांची-झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आज शनिवार को रिम्स-2 (RIMS-2) के निर्माण को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित होकर कहा कि राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना वे पूरा कर रहे हैं. रिम्स-2 स्वास्थ्य क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम होगा और यह हर हाल में बनेगा. इससे कोई समझौता नहीं होगा. रिम्स-2 का निर्माण अब टाला नहीं जा सकता. यह परियोजना झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई ऊंचाई पर ले जाएगी और राज्यवासियों को इलाज के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष-डॉ इरफान अंसारी


स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स पर बढ़ते बोझ और राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से रिम्स-2 की आवश्यकता पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से फैलाया जा रहा भ्रम और राजनीतिक विरोध सिर्फ जनता को गुमराह करने की साजिश है. जो लोग रिम्स-2 का विरोध कर रहे हैं, वे ‘बाबूलाल मरांडी पाठशाला’ के छात्र हैं और उनकी सोच शुरू से ही झारखंड विरोधी रही है. ऐसे लोगों से जनहित की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने किया योगाभ्यास, सांसद ढुलू महतो ने बताया स्वस्थ जीवन के लिए अहम

बीजेपी पर साधा निशाना


मंत्री ने स्पष्ट किया कि रिम्स-2 का निर्माण किसी भी खेती की जमीन पर नहीं, बल्कि सरकारी जमीन पर किया जाएगा. किसानों और कृषि भूमि पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि झारखंड एक कृषि प्रधान राज्य है, जहां खेती के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है और सरकार किसानों के हितों की पूरी रक्षा कर रही है. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने अपने 18 वर्षों के शासनकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र को पूरी तरह नजरअंदाज किया. आज जब हम दिन-रात मेहनत कर व्यवस्था को सुधारने में लगे हैं, तो ये लोग केवल अड़चनें पैदा कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड में फिर भारी बारिश की चेतावनी, ये तीन दिन रहें सतर्क

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel