रांची.
पूर्व विधायक व आजसू नेता डॉ लंबोदर महतो ने केंद्रीय परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर बोकारो और राामगढ़ के लिए सड़क की मांग की. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल एवं झारखंड को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कराने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि गोमिया और रामगढ़ में कई सड़कों के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार की योजना है. लेकिन, अब तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं हो पायी है. इस संदर्भ में शीघ्र समुचित कार्रवाई किये जाने की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में शीघ्र समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.आवागमन में होगी सुविधा
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के एनएच-18 अंतर्गत झालदा चौक से झारखंड के बोकारो जिले के जरीडीह प्रखंड के एनएच-23 अंतर्गत बहादुरपुर चौक तक अंतरराज्यीय पथ निर्माण कराये जाने की मांग की. मंत्री को बताया गया कि इससे दोनों राज्यों के लाखों लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. उन्होंने इस क्रम में केंद्रीय मंत्री को इस बात से भी अवगत कराया कि मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा झालदा से सेवाती घाटी बंगाल सीमा तक पीएमजीएससी योजना अंतर्गत सड़क का निर्माण कर लिया गया है. इस पथ के निर्माण, सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण होने से दोनों राज्यों के बीच एनएच-23 से एनएच-18 तक जुड़ जाने से लाखों लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी. पूर्व विधायक ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि समुचित कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक स्वीकृति देने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है