रांची.
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर रविवार को भाजपा रांची महानगर कार्यालय में संगोष्ठी हुई. इसमें डॉ मुखर्जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गयी. इस मौके पर भाजपा नेता अमर बाउरी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार देश को एक सूत्र में जोड़ने वाले रहे हैं. उनकी पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा. श्री बाउरी ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 के विरोधी रहे डॉ मुखर्जी ने देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए अपनी प्राणों की आहुति दी. उनका जीवन पूरे भारत के लिए प्रेरणा स्रोत है. इनकी स्मृति में रांची में स्थापित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय को हेमंत सरकार द्वारा नाम बदलना उनके बलिदान को अपमानित करना है.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान से देश के नागरिक युगों तक प्रेरणा लेते रहेंगे
हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान से देश के नागरिक युगों तक प्रेरणा लेते रहेंगे. उनके राष्ट्रवाद एवं हिंदुत्व की विचारधारा पर चलकर ही देश आगे बढ़ेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर उपाध्यक्ष राजू सिंह ने की व मंच संचालन महामंत्री बलराम सिंह और धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र वर्मा ने किया. संगोष्ठी में प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास, सत्यनारायण सिंह, केके गुप्ता, संजय जायसवाल, रमेश सिंह, राज श्री जयंती, ललित ओझा, बसंत दास, अनीता वर्मा, विनय सिंह, सुरेश प्रसाद, पूनम जायसवाल, देवेंद्र शर्मा, सोनू सिंह, पायल सोनी, राकेश शर्मा, ओम प्रकाश पांडेय, इंद्रजीत यादव, अशोक मिश्रा, रामलगन राम, सुजीत शर्मा, विशाल साहू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है