पिपरवार. खलारी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने राय में सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया. कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर राजू गुप्ता ने डॉ. श्यामा प्रसाद जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था. वे महान राष्ट्रवादी, प्रखर विचारक, शिक्षाविद व जनसंघ के संस्थापक थे. श्री गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से उनके बताये मार्ग पर चलने की अपील की. मौके पर एके प्रजापति, तरूण महतो, कमलेश महतो, विमलेश प्रजापति, उमा प्रजापति, संजू देवी, रीता देवी, अंबिका कुमार, राहुल कुमार, बॉबी कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है