23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे देवघर एम्स के 50 स्टूडेंट्स, प्रबंधन ने शुरु की तैयारियां

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है. इसे लेकर शहर के डीसी और एसपी ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. एम्स प्रबंधन ने भी कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को दो दिवसीय दौरे पर देवघर आ रही हैं. यहां राष्ट्रपति 11 जून को बाबा धाम में पूजा-अर्चना करेंगी और देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. उनके प्रस्तावित आगमन को लेकर शुक्रवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने एयरपोर्ट, बाबा बैद्यनाथ मंदिर और कार्यक्रम स्थल देवघर एम्स का निरीक्षण किया. इन तीनों जगहों पर डीसी-एसपी ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा और संबंधित अधिकारियों को फुलप्रूफ इंतजाम करने का निर्देश दिया.

डीसी ने दिये जरूरी दिशा-निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीसी ने एम्स परिसर में कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने एयरपोर्ट, सर्किट हाउस और बाबा मंदिर की रूटलाइन का भी निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों, लाइन एजेंसी और नगर निगम के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रपति के हाथों 50 छात्र-छात्राओं को मिलेगा मेडल

बता दें कि देवघर एम्स में 11 जून को एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले स्टूडेंट्स का पहला दीक्षांत समारोह होने वाला है. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. यह कार्यक्रम देवघर एम्स के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा. राष्ट्रपति 11 जून को दोपहर ढाई बजे के करीब दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगी. देवघर एम्स के एमबीबीएस के पहले बैच के 50 छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा.

एम्स में तैयारियां शुरु

इधर, एम्स प्रबंधन ने समारोह में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राज्य सरकार के साथ समन्वय कर तैयारियां करनी शुरु कर दी है. कार्यक्रम को लेकर ऑडिटोरियम को डेकोरेट किया जा रहा है. बताया गया कि ऑडिटोरियम में एक हजार लोगों के बैठने की सुविधा रहेगी. समारोह में कम समय में देवघर एम्स की उपलब्धियों के साथ-साथ विस्तृत सेवाओं का प्रेजेंटेशन भी दिखाया जायेगा. साथ ही पास आउट होने वाले स्टूडेंट्स द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें 

Maiya Samman Yojana: मंईयां योजना को लेकर बड़ा अपडेट, 7 हजार लाभुकों का कटेगा नाम, ये है वजह

Liquor Raid Ranchi: लाइन होटल में कहां से आयी इतनी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, पुलिस हैरान, मालिक गिरफ्तार

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel