प्रतिनिधि, अनगड़ा.
ठीक से अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई है कि सिरका पंचायत के आधा दर्जन गांवों में पेयजल संकट उत्पन्न गया है. मामले को लेकर मुखिया रौशनलाल मुंडा के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रांची पूर्वी के कार्यपालक अभियंता से मिला. मुखिया ने विभाग से पंचायत में पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है. बताया कि पंचायत के सिरका, सुनुवा बेड़ा, सिमरबेडा, लोहरा टोला, महली टोला, सलया टुंगरी, मुंडा टोली, ढवंठा टुंगरी, जिनगा टोली, चट्टान टोली में पेयजल की गंभीर समस्या है. इन टोलों में नल जल मिशन के तहत पाइप भी नहीं बिछाये गये हैं. योजना का क्रियान्वयन सिर्फ कागजों पर किया गया है. हालांकि विभाग चिह्नित टोलों में माॅडल दो (सोलर जलमीनार) लगाये हैं. मुखिया ने बताया कि कार्यपालक अभियंता ने इस संबंध में कहा कि सर्वे के अनुरूप पेयजल के लिए पाइप बिछायी गयी है. तत्काल इस समस्या का समाधान संभव नहीं है. मुखिया रौशन मुंडा व ग्रामीणों ने पेयजल संकट का शीघ्र समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. मौके पर ग्राम प्रधान बाबूलाल मुंडा, रामजीत नायक, किशुन महतो, विजय चौधरी, सोमरा मुंडा, सोहन महतो, जलेश आदि मौजूद थे.पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रांची पूर्वी के कार्यपालक अभियंता से मिला प्रतिनिधिमंडल
पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान नहीं करने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन करने की चेतावनीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है