Dry Day 2025 In Ranchi: रांची-मुहर्रम-2025 (Muharram Festival 2025) के अवसर पर छह जुलाई को रांची जिले में ड्राई डे (शुष्क दिवस) घोषित किया गया है. सहायक उत्पाद आयुक्त द्वारा शुष्क दिवस पर रांची जिले की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार एवं क्लब सहित थोक बिक्री परिसर (JSBCL), सभी देशी/विदेशी शराब की विनिर्माणशाला तथा सभी प्रकार की उत्पाद अनुज्ञप्ति परिसर बंद रखने का आदेश दिया गया है. अवैध शराब बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने के लिए सघन गश्ती एवं छापामारी का आदेश दिया गया है.
शराब बिक्री एवं सप्लाई पर रहेगी रोक-सहायक उत्पाद आयुक्त
सहायक उत्पाद आयुक्त द्वारा ड्राई डे (छह जुलाई 2025) पर किसी भी प्रकार से शराब की बिक्री एवं आपूर्ति पर प्रतिबंध से सभी अनुज्ञाधारियों को अवगत कराने एवं बंद रखने के आदेश का सख्ती से अनुपालन का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड का कौन सा Viral Video है फेक? ऐसे हुआ दूध का दूध और पानी का पानी, पुलिस ने की ये अपील
अवैध शराब बिक्री पर रोक के लिए छापामारी का आदेश
सहायक उत्पाद आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में खुदरा दुकानों को सीलबंद करने के साथ कड़ी निगरानी एवं सतर्कता रखते हुए सघन गश्ती एवं छापामारी कर अवैध शराब बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता, 1.30 लाख जाली नोट के साथ छत्तीसगढ़ के तीन तस्कर अरेस्ट, कार जब्त
ये भी पढ़ें: फादर स्टेन स्वामी स्मृति दिवस पर छलका झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय के उत्पीड़न का दर्द
ये भी पढ़ें: अच्छी रहेगी सेहत, कई चुनौतियां भी होंगी कम, लें ये फूड्स, CUJ में अभिषेक दुबे ने दिया स्वस्थ रहने का मंत्र