27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुमरी उपचुनाव : I-N-D-I-A व NDA ने झोंकी ताकत, झामुमो के गढ़ में एनडीए को करनी होगी सेंधमारी

डुमरी उपचुनाव को लेकर आईएनडीआईए और एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री समेत मंत्री और विधायक ने मोर्चा संभाला है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी लगातार मतदाताओं को अपने पक्ष में जुटे हैं.

रांची, आनंद मोहन : डुमरी उपचुनाव पर सबकी नजर है. इस चुनाव की हार-जीत का रंग आनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में चढ़ेगा. चुनावी बाजी जीतनेवाले माहौल बनायेंगे. डुमरी में पक्ष-विपक्ष के बीच चुनावी घमासान तेज है. यूपीए से आईएनडीआईए (इंडिया) बने झारखंड के सत्ताधारी गठबंधन के लिए पहली परीक्षा है. वहीं, एनडीए खेमा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने बाबूलाल मरांडी का पहला चुनाव है. डुमरी में ‘इंडिया’ और एनडीए के बीच आर-पार की लड़ाई है. झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी सहानुभूति लहर पर सवार हैं और सत्ता पक्ष की ताकत है. वहीं, आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी के साथ पिछले चुनाव में बिखरी बीजेपी-आजसू की ताकत एकजुट हो गयी है. इन्हीं दो पलड़ों पर यह चुनाव तौला जा रहा है.

एआईएमआइएम पर नजर

डुमरी उपचुनाव में हार-जीत के कई कोण हैं. जातीय समीकरण की गोलबंदी से लेकर खेल बनाने-बिगाड़ने का एक फैक्टर एआईएमआइएम माना जा रहा है. पिछले चुनाव में 24 हजार से ज्यादा वोट लाकर ओवैसी की पार्टी एआईएमआइएम पर नजर है कि इस बार कितना जमीन नाप पायेगी.

Also Read: झामुमो की लड़ाई हमेशा पूंजीपतियों से रहा, मान-सम्मान के लिए कभी नहीं किया समझौता : हेमंत सोरेन

एनडीए को नवाडीह व चंद्रपुरा में करने होगी सेंधमारी

डुमरी विधानसभा के तीन प्रखंडों में 70 के करीब पंचायत हैं. नवाडीह और चंद्रपुरा झामुमो का गढ़ रहा है. दिवंगत जगरनाथ महतो डुमरी खास में पांच-दस हजार वोट से पीछे रहने के बाद भी नवाडीह और चंद्रपुरा से वोट समेट कर विपक्ष को अपनी आंधी में उड़ाते रहे हैं. एनडीए के लिए नवाडीह और चंद्रपुरा में सेंधमारी से ही बात बनेगी. पिछले चुनाव में दिवंगत जगरनाथ महतो ने 71 हजार में लगभग 50 हजार वोट इस इलाके से हासिल किये थे.

सत्ता पक्ष के प्रत्याशी की बढ़ी चुनौती

इधर, डुमारी के चुनावी जंग में बीजेपी ने यह सीट आजसू को देकर सत्ता पक्ष के उम्मीदवार की चुनौती बढ़ायी है. पिछले चुनाव में आजसू की उम्मीदवार यशोदा देवी को 36 हजार से ज्यादा वोट आये थे, वहीं बीजेपी के उम्मीदवार को उनसे महज 500 वोट कम थे. यानि चुनाव में दोनों ने एक जैसा प्रदर्शन किया था.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त, कई सामान बरामद

सत्ता पक्ष की ओर से सीएम, मंत्री व विधायक संभाल रहे मोर्चा

सत्ता पक्ष की ओर से मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायक खुद मोर्चा संभाल रहे हैं. झामुमो और कांग्रेस के मंत्रियों का लगातार दौरा चल रहा है. पूरे विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड व पंचायत के आधार पर जोन में बांट कर मंत्रियों व विधायकों को जिम्मा दिया गया है. झामुमो उम्मीदवार दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी के पक्ष में मंत्री हफीजुल हसन, विधायक अनूप सिंह, सुदिव्य सोनू, डॉ सरफराज अहमद जैसे नेता लगातार डुमरी कैंप कर रहे हैं.

एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में शिद्दत से जुटी बाबूलाल व सुदेश की टीम

एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में टीम बाबूलाल मरांडी व सुदेश महतो डटी हुई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी डुमरी में दो सभाएं कर चुके हैं. आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो डुमरी में कैंप कर रहे हैं. बीजेपी के आदित्य साहू डुमरी उपचुनाव के प्रभारी बनाये गये हैं. विधायक ढुलू महतो, विरंची नारायण, डॉ नीरा यादव, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, पूर्व अध्यक्ष रवींद्र राय सहित पार्टी के विधायक व नेता भी अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं.

Also Read: झारखंड : कोल्हान में सुरक्षाबलों की लगातार दबिश से बौखलाए नक्सली, 7 दिनों में की 4 ग्रामीणों की हत्या

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel