E-Kalyan Scholarship : लाखों लोग बेहतर और उच्च शिक्षा की तलाश में अपने राज्य से बाहर जाते हैं. लेकिन कई बार आर्थिक तंगी के कारण विद्यार्थियों को अपने सपनों से समझौता करना पड़ता है. इसी समस्या से विद्यार्थियों को राहत देने के लिए झारखंड सरकार ने एक बढ़िया पहल की है. झारखंड सरकार राज्य में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थियों को तो हर साल छात्रवृत्ति देती ही है, साथ ही राज्य के बाहर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी सरकार छात्रवृत्ति प्रदान करती है. जिससे सफलता की उड़ान में पैसों की कमी कभी रूकावट की वजह न बने.
सालाना फीस के मुताबिक मिलती है छात्रवृत्ति
झारखंड सरकार ई-कल्याण योजना के तहत राज्य के भीतर और राज्य के बाहर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान करती है. इसके तहत स्कॉलरशिप की राशि निर्धारित नहीं है. विद्यार्थियों के सालाना फीस के मुताबिक उनको छात्रवृत्ति की राशि दी जाती है. इस योजना का लाभ पाने के लिए विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष इसके लिए आवेदन करना अनिवार्य होता है. यह छात्रवृत्ति मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद यानी 11वीं कक्षा से मिलती है. इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्च स्तर में अध्ययनरत विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
आवश्यक योग्यता
- आवेदक का झारखंड का मूल निवासी होना आवश्यक है.
- आवेदक का मैट्रिक या 10वीं पास होना अनिवार्य है.
- आवेदक किसी कॉलेज या संस्थान में अध्ययनरत हो.
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक न हो.
- आवेदक अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ी जाति के विद्यार्थी हो.
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- स्थानीय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बोनाफाइड
- मार्कशीट
- बैंक पासबुक
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए ई-कल्याण के आधिकारिक वेबसाइट https://ekalyan.cgg.gov.in/ पर जायें.
- अब स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब अपने आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.
- अब आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- अब आवेदन सबमिट कर दें.
इसे भी पढ़ें
Heavy Rain Alert : रांची समेत कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी, कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी
खरसावां में रज पर्व पर भक्ति की अनूठी परंपरा, जलते अंगारों पर चलकर भक्तों ने दिखाई हठभक्ति