24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनवरी तक ई-ऑफिस सिस्टम लागू हो: मुख्य सचिव

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने झारखंड सरकार के सरकारी दफ्तरों में डिजिटल सिस्टम से काम करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.

रांची. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने झारखंड सरकार के सरकारी दफ्तरों में डिजिटल सिस्टम से काम करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने जनवरी 2026 तक ई-ऑफिस सिस्टम लागू करने का निर्देश दिया. इस मुद्दे को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव ने आइटी विभाग की ओर से चलायी जा रही ई-ऑफिस लाइट परियोजना की प्रगति की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने ई-ऑफिस सिस्टम को सौ फीसदी त्रुटिहीन बनाने का निर्देश दिया. इस पर टाइम लाइन काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकारी फाइल काफी संवेदनशील होती हैं, इसलिए सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि फाइल साइबर फ्रॉड की शिकार नहीं बनें. सबसे पहले सभी पुरानी फाइलों को स्कैन कर उनका पीडीएफ फाइल अपलोड करें. बैठक में कहा गया कि चार विभागों कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा, वित्त विभाग, आईटी एवं ई-गवर्नेंस विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग में ई-ऑफिस सिस्टम की प्रक्रिया शुरू है. दूसरे विभागों के कर्मियों को भी इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह बताया गया कि ई-ऑफिस सिस्टम लागू होने के बाद एक क्लिक पर फाइलें सामने होंगी. उनका भौतिक रख-रखाव नहीं करना पड़ेगा. सभी फाइलें एक जगह संरक्षित और सुरक्षित रहेंगी. आग, बाढ़, कीड़े, चूहों और फंगस से बचाया जा सकेगा. यह पारदर्शी होगा, इस कारण भ्रष्टाचार की गुंजाइश नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel