दलीप ट्रॉफी के लिए घोषित ईस्ट जोन टीम में झारखंड के छह खिलाड़ी
खेल संवाददाता, रांची
भारतीय टीम से बाहर चल रहे झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 28 अगस्त से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में ईस्ट जोन टीम की अगुआई करेंगे. वहीं, बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. 15 सितंबर तक चलनेवाले टूर्नामेंट में ईस्ट जोन की 15 सदस्यीय टीम में ईशान किशन समेत झारखंड के छह खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. शुक्रवार को जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ईस्ट जोन सेलेक्शन कमेटी ने टीम की घोषणा की. टीम में ईशान किशन के अलावा झारखंड के विराट सिंह (बल्लेबाज), शरणदीप सिंह (), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर बल्लेबाज), उत्कर्ष सिंह (ऑलराउंडर) और मनीषी (स्पिनर) को शामिल किया गया है. वहीं, बिहार की नयी सनसनी वैभव सूर्यवंशी को स्टैंडबाय में रखा गया है. इस साल दलीप ट्रॉफी की छह टीमों के बीच क्षेत्रीय प्रारूप में वापसी हो रही है. पिछले कुछ साल से इसका आयोजन भारत ए, बी, सी और डी टीमों के साथ होता था.ईस्ट जोन टीम :
ईशान किशन (कप्तान, झारखंड), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान, बंगाल), संदीप पटनायक (ओडिशा), विराट सिंह (झारखंड), डेनिश दास (असम), श्रीदम पॉल (त्रिपुरा), शरणदीप सिंह (झारखंड), कुमार कुशाग्र (झारखंड), रियान पराग (असम), उत्कर्ष सिंह (झारखंड), मनीषी (झारखंड), सूरज सिंधु जायसवाल (बंगाल), मुकेश कुमार (बंगाल), आकाश दीप (बंगाल) और मोहम्मद शमी (बंगाल).स्टैंडबाय :
मुख्तार हुसैन (असम), आशीर्वाद स्वयं (ओडिशा), वैभव सूर्यवंशी (बिहार), स्वस्तिक समल (ओडिशा), सुदीप कुमार घरामी (बंगाल) और राहुल सिंह (असम).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है