Eastern Zonal Council Meeting Ranchi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रांची में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल नहीं हुईं. बंगाल सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगी. उनकी जगह चंद्रिमा भट्टाचार्य बैठक में शामिल होंगी और पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व करेंगी. उनके साथ राज्य के मुख्य सचिव और वित्त सचिव भी रहेंगे.
क्षेत्रीय परिषद की बैठक में 4 राज्यों के सीएम होते हैं शामिल
रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बंगाल के अलावा बिहार, झारखंड और ओडिशा के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस क्षेत्रीय बैठक में 4 राज्यों के करीब 70 प्रतिनिधि मौजूद हैं. बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हुईं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ममता बनर्जी का पहले से तय था कार्यक्रम
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि ममता बनर्जी का पहले से कोई कार्यक्रम तय था. इसकी वजह से वह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल नहीं हो पायेंगीं. उनकी जगह चंद्रिमा भट्टाचार्य इस बैठक में पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व करेंगी. गुरुवार को रांची के रेडिशन ब्लू होटल में शुरू हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शामिल हुए हैं. बंगाल का प्रतिनिधित्व ममता बनर्जी की करीबी मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें
Ranchi News: अरगोड़ा में अंचल ऑफिस के पास ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
रांची में शुरू हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, सीएम ने पेंटिंग देकर किया अमित शाह का स्वागत
श्रावणी मेले का हुआ भव्य शुभारंभ, मंत्रियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया मेले का उद्घाटन
मूसलाधार बारिश के बीच जामताड़ा में बड़ा हादसा, मिट्टी का घर ढहने से दादी व पोते की मौत