24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : पूजा सिंघल मामले में अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलने पर इडी ने दायर किया पिटीशन

सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का हवाला दिया गया है.

रांची. मनी लाउंड्रिंग की आरोपी आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ राज्य सरकार से अभियोजन स्वीकृति नहीं मिलने पर इडी ने रांची स्थित पीएमएलए के विशेष कोर्ट में पिटीशन दायर किया है. कहा है कि मामले में राज्य सरकार से अभियोजन स्वीकृति मांगी थी, लेकिन 120 दिनों बाद भी सरकार से जवाब नहीं मिला. इसलिए इडी ने पिटीशन दायर कर राज्य सरकार की ओर से जवाब नहीं मिलने को अभियोजन स्वीकृति मानने का अनुरोध कोर्ट से किया है. इसमें सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का हवाला दिया गया है.

पांच लाख लेकर नहीं भेजा सामान, ठगी का केस दर्ज

रांची. कार्ट सराय रोड निवासी महेश कुमार ने पांच लाख रुपये की ठगी करने का आराेप लगाते हुए नीरज भाटिया के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि मैं पिछले वर्ष जुलाई माह में दिल्ली स्थित एक कंपनी को पांच लाख रुपये भुगतान कर सामान मंगाया था. कंपनी के मालिक नीरज माटिया थे. रुपये भुगतान के बाद 30 दिनों के अंदर सामान भेजने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा कोई सामान नहीं भेजा गया और न ही पैसे लौटाये गये.

खरीदने के बाद नहीं दिया 8.50 लाख, केस दर्ज

रांची. नीलांचल कोठी कंपाउंड निवासी मनोज कुमार यादव ने 8.50 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए गढ़वा जिला निवासी गुड्डू उर्फ पिंटू के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि मैंने गुड्डू को 12.50 लाख रुपये में एक बस बेचा था. इसके एवज में गुड्डू ने सिर्फ चार लाख रुपये का भुगतान किया और शेष रुपये दो माह में देने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब वह रुपये नहीं दे रहा और न ही गाड़ी का ऑनरशिप ट्रांसफर करवा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel