22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: ईडी ऑफिस से मुख्यमंत्री आवास तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षा, विरोध प्रदर्शन करने वालों से ऐसे निबटा जाएगा

सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा स्कॉट की सुविधा भी दी जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग सिटी कंट्रोल से भी सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी. आवश्यकता के अनुसार, पुलिस निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल कर सकती है.

रांची : ईडी के अधिकारी शनिवार को मुख्यमंत्री के आवास पर जाकर उनसे पूछताछ करेंगे. इस दौरान विधि-व्यवस्था के साथ ईडी ऑफिस व अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. ईडी ऑफिस से मुख्यमंत्री आवास जाने के दौरान ईडी के अधिकारियों की सुरक्षा में कोई समस्या नहीं हो, इसे लेकर रांची पुलिस तैयार है. ईडी ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में कुल 900 पुलिस अफसर और जवान तैनात किये गये हैं. साथ ही ईडी और मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरिकेडिंग की गयी है. ईडी के अधिकारी जब इडी ऑफिस से मुख्यमंत्री आवास के लिए निकलेंगे, तब हर चौक-चौराहे पर इडी के अफसरों की सुरक्षा के लिए जवान और पुलिस अफसर तैनात रहेंगे.

सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा स्कॉट की सुविधा भी दी जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग सिटी कंट्रोल से भी सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी. आवश्यकता के अनुसार, पुलिस निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल कर सकती है. विरोध प्रदर्शन करनेवालों से निबटने के लिए वाटर कैनन, टीयर गैस सहित अन्य आवश्यक उपकरण भी तैनात जवानों को उपलब्ध कराये गये हैं. पुलिस कंट्रोल रूम में अलग से रिजर्व में जवानों को रखा जायेगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तुरंत बुलाया जा सके. पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है. विरोध- प्रदर्शन के दौरान वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. विरोध प्रदर्शन करने वाले को मोरहाबादी मैदान से आगे बढ़ने नहीं दिया जायेगा. डीसी से लेकर एसएसपी सहित 17 अफसर क्यूआरटी के साथ विधि- व्यवस्था को लेकर भ्रमणशील रहेंगे. राजधानी के 17 थानों में अलग से 10-10 फोर्स दिये गये हैं.

Also Read: झारखंड: ईडी ऑफिस के सामने से गुजर गया हेमंत सोरेन का काफिला, चिट्ठी लेकर सीएम आवास से आया डाकिया

इन स्थानों में की गयी बलों की तैनाती और बैरिकेडिंग

कालीबाबू स्ट्रीट स्थित सीबीआइ कार्यालय, आयकर विभाग, राजभवन गेट, रातू रोड ऑटो स्टैंड (बैरिकेडिंग भी), जाकिर हुसैन पार्क (बैरिकेडिंग भी), रंधीर वर्मा चौक (बैरिकेडिंग भी), एटीआइ मोड़ (बैरिकेडिंग भी), पुराना हॉटलिप्स चौक (बैरिकेडिंग भी), कचहरी चौक, किशोरगंज, शनि मंदिर चौक, न्यू मार्केट चौक, सांसद संजय सेठ के आवास के बाहर, एकरा मस्जिद चौक, हनुमान मंदिर, सीबीआइ कार्यालय मोरहाबादी, आइबी कार्यालय बूटी रोड, बाबूलाल मरांडी का आवास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का आवास, विधायक सीपी सिंह का आवास,

लालपुर चौक, करम टोली चौक, मोरहाबादी मैदान, सिद्धो- कान्हू मोड़ (बैरिकेडिंग भी), अल्बर्ट एक्का चौक, आयकर विभाग, रेलवे स्टेशन, जीएसटी कार्यालय, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेथू जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग, स्टेट हैंगर के बीच बैरिकेडिंग, इडी कार्यालय के बाहर, हिनू चौक पर (बैरिकेडिंग भी), बिरसा चौक, भाजपा कार्यालय, झामुमो कार्यालय, आजसू कार्यालय, दीपक प्रकाश का आवास, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, हज हाउस कडरू, राम मंदिर कांके, गोंदा थाना के सामने (बैरिकेडिंग भी), बूटी मोड़, अंतु चौक, कांके चौक सहित अन्य चौक-चौराहे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel