27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची, जमशेदपुर समेत 17 ठिकानों पर ED की रेड, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के PS के आवास से मिले कैश

ED Raid In Jharkhand: झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस समेत अन्य के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. आयुष्मान योजना में घोटाले को लेकर ईडी की टीम ने झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में छापामारी की है. इनमें झारखंड में रांची, जमशेदपुर, बोकारो और हजारीबाग के 17 स्थानों पर ईडी की रेड हुई है.

ED Raid In Jharkhand: रांची-आयुष्मान भारत योजना घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस ओम प्रकाश, टीपीए (थर्ड पार्टी असेंसमेंट) सहित अन्य लोगों के झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के कुल 21 ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान विभिन्न ठिकानों से 20 लाख रुपए नगद और दस्तावेज मिले हैं. वहीं बन्ना गुप्ता के पीएस के यहां से दो लाख रुपए मिले. झारखंड में यह छापेमारी रांची, गुमला, जमशेदपुर, बोकारो और हजारीबाग के 17 ठिकाने में हुई. जबकि पश्चिम बंगाल के दो और दिल्ली- उत्तरप्रदेश के एक- एक ठिकाने में छापेमारी हुई.

बन्ना गुप्ता के पीएस के जमशेदपुर आवास पर रेड


ईडी की टीम ने झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस ओम प्रकाश के जमशेदपुर स्थित आवास के अलावा झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के पूर्व एडिशनल एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर अभिषेक श्रीवास्तव सहित अन्य के ठिकाने में छापेमारी की. वहीं दूसरी ओर ईडी की टीम ने पीपी कंपाउंड स्थित तौरूष टावर स्थित थर्ड पार्टी असेसमेंट (टीपीए) एमडी इंडिया और सेफवे हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय में भी छापेमारी की. केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ सबसे अधिक ईडी के अधिकारियों की टीम यहीं पहुंची थी. सेफवे कंपनी के अधिकारियों के अलावा बीमा कंपनी के अधिकारियों पर फर्जी दावों के भुगतान का आरोप है.

रांची में इन ठिकानों पर ईडी की रेड


ईडी की टीम ने अशोक नगर, एदलहातू, बरियातू, लालपुर और चिरौंदी में अन्य लोगों के ठिकाने में भी छापेमारी की. हजारीबाग के मासीपीढ़ी पंचशील मुहल्ला स्थित एके सनसाइन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में ईडी की टीम ने सुबह से लेकर शाम तक करीब नौ घंटे छापेमारी की. अस्पताल के संचालक डॉ अर्जुन कुमार ने बताया कि अस्पताल के रजिस्टर, कंप्यूटर, मरीजों को दिये गये हॉस्पिटल के बिल की जांच की गयी. इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना से मरीजों का किया गया इलाज का रिकॉर्ड की भी जांच की गयी.

फर्जी बिल का भुगतान कराने में शामिल होने का आरोप


गुमला में गिरिडीह में कार्यरत आयुष्मान योजना के को-ऑर्डिनेटर गुमला हनुमान नगर के निवासी शंकर चौधरी के घर में भी छापामारी हुई. ईडी की टीम ने जो जानकारी मांगी उन्हें सभी जानकारियां दी गयी हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस पर आरोप है कि इनके करीबी संबंध आरोपियों से रहे थे. वहीं दूसरी ओर पूर्व एडिशनल डॉयरेक्टर पर अवैध लेन- देन में शामिल होने का आरोप है. ईडी की प्रारंभिक जांच में आयुष्मान भारत योजना के तहत फर्जी बिल का भुगतान कराने में सीनियर कंसल्टेंट वैभव राय को भी शामिल पाया है.

क्या है पूरा मामला?

आयुष्मान भारत योजना में हुई गड़बड़ी के मामले में भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट (सीएजी) संसद में पेश की गयी थी. इसके बाद ईडी ने इसीआईआर दर्ज की थी. सीएजी की रिपोर्ट में झारखंड में आयुष्मान योजना में गड़बड़ी की बात सामने आयी थी. इसमें इलाज के नाम पर गड़बड़ी और अस्पताल को योजना में शामिल करने सहित अन्य आरोप थे. सीएजी की रिपोर्ट आने के बाद ईडी की ओर से स्वास्थ्य विभाग और झारखंड राज्य हेल्थ सोसाइटी से आयुष्मान योजना में गड़बड़ी करनेवाले के बारे में जानकारी मांगी गयी थी. इसके बाद विभाग द्वारा आयुष्मान योजना में हुई गड़बड़ी को लेकर कुछ अस्पतालों के खिलाफ दर्ज केस के बारे भी ईडी को जानकारी उपलब्ध करायी गयी थी. इसी दर्ज केस के आधार पर ईडी के द्वारा इसीआइआर दर्ज कर जांच शुरू की गयी थी. इसी जांच में आये तथ्यों के आधार पर छापेमारी की गयी है.

ये भी पढ़ें: झारखंड से ओडिशा जानेवालों के लिए राहत की खबर, इस स्पेशल ट्रेन की बढ़ी परिचालन अवधि

ये भी पढ़ें: ACB Trap: रांची में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, नामकुम थाने का दारोगा चंद्रदीप प्रसाद 30 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel