रांची : आयुष्मान भारत योजना घोटाला मामले में शुक्रवार से शुरू हुई ईडी की छापेमारी शनिवार को पूरी हो गयी. ईडी टीम को छापेमारी के दौरान 20 लाख रुपये, फ्लैट और जमीन से संबंधित संपत्ति के दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस जैसे लैपटॉप, मोबाइल और टीपीए ऑफिस से जब्त डिवाइस मिले हैं. डिजिटल डिवाइस और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज की जांच शुरू कर दी गयी है. छापेमारी के दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस ओम प्रकाश के घर से ईडी को दो लाख रुपये मिले थे. वहीं दूसरी ओर रांची के सदर अस्पताल में कार्यरत आयुष्मान योजना के जिला कोऑर्डिनेटर आशीष रंजन के मोरहाबादी स्थित घर से 16. 5 लाख रुपये बरामद किये गये.
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस समेत इन लोगों से होगी पूछताछ
ईडी की टीम बरामद रुपये के स्त्रोत के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है. छापामारी में जब्त संपत्ति, दस्तावेज व डिजिटल डिवाइस की जांच पूरी होने के बाद ईडी की टीम उक्त लोगों से पूछताछ करेगी. जिन लोगों से पूछताछ की जायेगी उनमें पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के पीएस ओम प्रकाश, जिला कोऑर्डिनेटर आशीष रंजन, टीपीए के अधिकारी, पूर्व अतिरिक्त निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव, वैभव राय, हजारीबाग स्थित सदर अस्पताल के संचालक, गुमला निवासी आयुष्मान योजना के कॉर्डिनेटर शंकर चौधरी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.
Also Read: 6 अप्रैल को आपको 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा, यहां चेक कर लें
ईडी ने देश के 21 स्थानों पर की थी छापेमारी
पूछताछ के लिए ईडी की ओर से संबंधित लोगों को नोटिस भेजा जायेगा. उल्लेखनीय है कि आयुष्मान योजना में घोटाले को लेकर ईडी की टीम ने झारखंड के अलावा दिल्ली, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल के 21 स्थानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान झारखंड में रांची के अलावा गुमला, हजारीबाग, जमशेदपुर और बोकारो में भी छापेमारी की गयी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें