रांची . बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े मामले में गुरुवार को इडी की एक टीम ने हजारीबाग डीएमओ अजीत कुमार से कुछ दस्तावेज हासिल किये हैं. इन दस्तावेज के आधार पर इडी पूरे मामले का विश्लेषण कर रही है. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व इडी ने हजारीबाग डीएमओ कार्यालय का सर्वे किया था. इस दौरान वहां से कुछ दस्तावेज जांच के लिए जब्त किये, लेकिन कुछ दस्तावेज लेने शेष रह गये थे. मालूम हो कि इडी ने अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ दर्ज इसीआइआर की जांच के दौरान गत चार जुलाई को छापेमारी की थी. अंबा प्रसाद के कार्यालय, अंबा प्रसाद के भाई के सीए और बालू कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इस दौरान बालू के अवैध कारोबार से संबंधित दस्तावेज इडी को मिले थे. इसके अलावा अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के सीए के ठिकाने से करीब 15 लाख रुपये नकद मिले थे. बालू के कारोबार में आगे की जांच और साक्ष्य एकत्रित करने के लिए इडी ने खनन कार्यालय का सर्वे किया था. इस दौरान खनन कार्यालय में इडी ने इस बात की जानकारी हासिल की थी कि बालू खनन के लिए लीज किसे दिया गया था और खनन के संबंधित दस्तावेज किसके नाम पर थे. इसीआइआर की जांच के दौरान इडी दौरान बालू के अवैध कारोबार में शामिल लोगों के बारे साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है