23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : बोकारो वनभूमि के मामले में आरोपियों का बयान जेल में दर्ज करेगी इडी

इजहार हुसैन व उनके भाई अख्तर हुसैन से तीन दिनों तक इडी बयान दर्ज करेगी

रांची . बोकारो के 103 एकड़ से ज्यादा वनभूमि के मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में बंद आरोपी इजहार हुसैन और उनके भाई अख्तर हुसैन का इडी तीन दिनों तक बयान दर्ज करेगी. इस दौरान आरोपी सिर्फ एक बार अपने अधिवक्ता से 15 मिनट के लिए मिल सकेंगे. इससे पहले इडी ने पीएमएलए के विशेष कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों से जेल में एक दिन पूछताछ की थी. लेकिन मामले में मनी लॉउंड्रिंग से जुड़े सबूत के आधार पर अभियुक्तों का बयान एक दिन में दर्ज कर पाना संभव नहीं हो पाया. इस वजह से इडी ने कोर्ट में आवेदन देकर और तीन दिनों का समय मांगा था. इडी के आवेदन पर विचार के बाद पीएमएलए के विशेष कोर्ट ने आरोपियों का बयान जेल में दर्ज करने के लिए एजेंसी को तीन दिनों का समय दिया है.

उर्दू शिक्षकों के पूर्व के पद समाप्त करने का विरोध

रांची. झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ ने राज्य में उर्दू शिक्षकों के पूर्व के पद को समाप्त कर सहायक आचार्य का पद सृजित करने का विरोध किया है. संघ के महासचिव अमीन अहमद ने कहा है कि राज्य में उर्दू सहायक शिक्षक के 4401 पद थे. इनमें से 689 पदों पर वर्ष 2014-15 में नियुक्ति हुई थी. शिक्षकों के 3712 पद रिक्त रह गये थे, इन पदों पर नियुक्ति नहीं हो सकी थी. अब इन पदों को समाप्त कर सहायक आचार्य पद का सृजन किया गया है. उन्होंने उर्दू शिक्षकों के पुराने पद बनाये रखने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel