अनगड़ा.
हेसल पंचायत कार्यालय के तत्वावधान में हेसल टोल प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को शिक्षा जागरूकता रथ रवाना किया गया. जागरूकता रथ प्रखंड के सभी गांव व टोलों में भ्रमण कर लोगों को उच्च शिक्षा के संबंध में जागरूक करेगी. रथ को थाना प्रभारी हीरालाल साह व हेसल मुखिया कविता देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कहा गया कि वर्तमान में मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण होने के बाद बच्चे सही मार्गदर्शन नहीं मिलने पर अपना लक्ष्य निर्धारित नहीं कर पाते हैं. जागरूकता रथ के माध्यम से ऐसे बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए जागरूक किया जायेगा. वर्तमान में तकनीकी शिक्षा काफी महत्वपूर्ण है. मुखिया कविता देवी ने बताया कि कैम्ब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलीटेक्निक के द्वारा मात्र 500 रुपये प्रतिमाह फी पर अनगड़ा प्रखंड के बच्चों को इंजीनियर बनाने की पहल शुरू की गयी है. मौके पर उप मुखिया दुर्गा महतो, कृष्णा भगत, सीआइटी के मनीष नाथ, अंकित सिंह, संतोष पाठक, संतोष महतो, मंतोष करमाली, रामनाथ करमाली, देवराज पाहन सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है