23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : रांची वीमेंस कॉलेज को विवि का दर्जा दिलाने का होगा प्रयास : कुलपति

: रांची वीमेंस कॉलेज ने मनाया 75 वां स्थापना दिवस समारोह

: रांची वीमेंस कॉलेज ने मनाया 75 वां स्थापना दिवस समारोह : छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया : प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत विशेष संवाददाता, रांची रांची विवि के प्रभारी कुलपति प्रो डीके सिंह ने कहा है कि इस कॉलेज की संस्थापिका डॉ भानुमति प्रसाद के श्रम को याद कर विस्मित हूं कि कितने साहस और धैर्य से उन्होंने मात्र 11 छात्राओं और तीन शिक्षिकाओं के साथ इस कॉलेज की नींव रखी. आज यह कॉलेज रांची ही नहीं, पूरे झारखंड में एक खास महत्व रखता है. यहां की शिक्षिकाएं काफी मेहनती हैं. इस कॉलेज को विवि का दर्जा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे. राजभवन में भी इस मुद्दे पर बात करूंगा. ये बातें कुलपति प्रो सिंह ने सोमवार को रांची वीमेंस कॉलेज के 75 वें स्थापना दिवस पर आटर्स ब्लॉक स्थित मैत्रयी सभागार में आयोजित समारोह में कही. उन्होंने कहा कि सभी कॉलेज प्रयोगशाला को अपग्रेड करें. छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करें. डॉ सुशीला मिश्रा ने कहा कि ईश्वर करें कि यह कॉलेज निरंतर प्रगति की राह पर आगे बढ़े. पूर्व प्रभारी प्राचार्या व रांची विवि पीजी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ सुप्रिया ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए गौरवपूर्ण एवं आह्लादकारी है. इस कॉलेज में उन्होंने 30 वर्षों तक कार्य किया है, जिसमें ढाई वर्षों तक प्राचार्य के रूप में काम करने का स्वर्णिम अवसर मिला. इससे पूर्व प्रोफेसर इंचार्ज डॉ विनीता सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया और डॉ भानुमति प्रसाद के संघर्ष को याद किया. सेवानिवृत्त शिक्षिकाएं सम्मानित कार्यक्रम में इस कॉलेज से सेवानिवृत्त हुईं शिक्षिका डॉ वर्षा, डॉ इंदिरा शाही, डॉ सुषारी तिग्गा, डॉ शुभ्रा, डॉ शर्मिष्ठा, डॉ श्रद्धा श्रीवास्तव, डॉ माधुरी रजक, डॉ मीरा सिंह, डाॅ मिताली सहित कई और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. कॉलेज की वार्षिक पत्रिका चयनिका का विमोचन भी किया गया. नृत्य के माध्यम से छात्राओं ने कॉलेज के संघर्ष को दर्शाया. बीएड विभाग की छात्राओं ने नृत्य नाटिका के माध्यम से नारी के विभिन्न रूपों को जननी से वीरांगना तक के स्वरूप को प्रस्तुत किया. अंग्रेजी विभाग की छात्राओं ने परंपरा से परिवर्तन तक शिक्षा आधारित नाटक प्रस्तुत किया. भूगोल विभाग द्वारा आदिवासी फैशन परेड, अर्थशास्त्र विभाग द्वारा भांगड़ा, संगीत विभाग द्वारा कजरी. टीआरएल द्वारा कर्म नृत्य प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा छात्राओं ने भानुमति प्रसाद के जीवन पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किया. मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मंच संचालन डॉ स्मिता लिंडा, डॉ किरण तिवारी और डॉ नेहा कौर ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ पूनम धान ने किया. समारोह में रांची विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो सुदेश कुमार साहू, रजिस्ट्रार डॉ गुरुचरण साहू, जेएन कॉलेज धुर्वा की प्राचार्या डॉ शमशुन नेहार, साइंस ब्लॉक प्रोफेसर इंचार्ज डॉ स्वर्णिम सहित डॉ मधुबाला सिन्हा, डॉ रेणु, डॉ रत्ना सिंह, डॉ पराग गुरु, डॉ रिया डे, डॉ प्रज्ञा गुप्ता, डॉ सीमा प्रसाद, डॉ डॉ गीता सिंह, डॉ आरती मोदक, डॉ ममता केरकेट्टा, डॉ सुरभि, डॉ उर्वशी, मनु भारती, पायल, ममता सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel