24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : तेज बारिश व थंडरिंग के कारण राजधानी के कई इलाकों में गुल रही बिजली

33 केवीए लाइन में खराबी के कारण रातू से सटे इलाकों में देर तक बंद रही बिजली

रांची. राजधानी में बारिश और थंडरिंग के कारण कई क्षेत्रों की बिजली कटी रही. शनिवार की देर रात तेज हवा और गरज के साथ बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में लोकल फॉल्ट के चलते बिजली गुल हो गयी. दोपहर तक ओरमांझी, रातू, टाटीसिलवे, विकास, नेवरी और मोरहाबादी सहित कई जगहों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की सूचना मिलती रही. रविवार की अहले सुबह 4:30 बजे जो बिजली गयी वह हटिया वन ग्रिड से जुड़े सभी 33/11 सबस्टेशनों में एक से दो घंटे बाद ही बहाल हो सकी. यही हाल कांके और नामकुम ग्रिड का रहा. वहां से भी बिजली री- स्टोर करने में परेशानी हुई. रांची ईस्ट डिवीजन में बीआइटी मोड़ इलाके में दिन के करीब 11:30 बजे बिजली बहाल हो सकी. वहीं नागा बाबा खटाल के पास ट्रांसफॉर्मर जलने से बिजली बाधित रही. हालांकि, पावर सबस्टेशनों से निर्बाध बिजली आपूर्ति प्राप्त करने में लंबा वक्त लग गया. 33 केवीए बेड़ो सबस्टेशन में अहले सुबह 4:24 में जो बिजली गयी वह 6:13 और बाद में 7:49 के बाद दुरुस्त हो सकी. वहीं, डोरंडा, मनिटोला, फिरदौस नगर, कोकर, हटिया, सिंह मोड़, सेक्टर टू, मेन रोड, नागा बाबा खटाल, कुसुम विहार, ईस्ट जेल रोड, रातू चट्टी सबस्टेशन, फुटकल टोली-बाजपुर लाइन, काठीटांड़, रातू चट्टी, ललगुटवा, हाजी चौक, दलादिली, चितरकोटा, वलमांडू, हुरहुरी, काटमकुली सहित कई अन्य इलाकों में बिजली प्रभावित रही. दिन के वक्त भी पेट्रोलिंग कर लाइन चालू कराने का प्रयास किया जा रहा था.

हटिया ग्रिड से सुबह के वक्त पॉवर ट्रिपिंग पर एक नजर

बेड़ो : 4:24 से 6:13ब्रांबे : 4:26 से 7:00

रातू : 4:31 से 5:35कांके : 4:31 से 5:48

धुर्वा : 4:32 से 5:50हरमू : 4:35 से 5:24

टाटीसिलवे: 4:24 से 5:19राजभवन : 4:40 से 5:22

विधानसभा : 4:40 से 5:20आरएनडी सेल : 4:36 से 5:56

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel