प्रतिनिधि, अनगड़ा.
स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी के पावर हाउस नंबर एक के पेन स्टॉक की ट्रेस रैक टूटने से छह मार्च 2025 से विद्युत उत्पादन ठप है. ट्रेस रैक का पिलर पानी की तेज धर में टूट गया है. पाइप से पहले गंदगी को रोकने के लिए जालीदार ट्रेस रैक को लगाया जाता है. इससे होकर नहर का पानी पावर हाउस के टरबाइन में जाता है. इस संबंध में परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के निर्माण काल के बाद से इस ट्रेस रैक की आयु पूर्ण होने के कारण यह कमजोर हो गया था. इसकी मरम्मत नहीं हो सकती थी. कमजोर होने के कारण ट्रेस रैक संरचना क्षतिग्रस्त हो गयी. इसको पूरी तरह से नये रूप में बनाया जा रहा है. जिसमें समय लग रहा है. वैसे भी सालाना मेंटेनेंस को लेकर मई व जून माह में विद्युत उत्पादन बंद रहता है. झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड की सबसे सस्ता पावर प्लांट स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना ही है. इस संबंध में भाजपा नेता सुजीत कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सिकिदिरी में विद्युत उत्पादन शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की है. कहा कि माॅनसून की शुरुआत में भारी बारिश से गेतलसूद डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है और पानी को डैम के मुख्य गेट से बहाया जा रहा है. अगर समय से प्लांट में मरम्मत कार्य पूर्ण कराया जाता तो रोजाना करोड़ों का बिजली उत्पादन हो सकता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है