Irfan Ansari: झारखंड के जामताड़ा में एक गांव है, केंदबोना. यहां आजादी के बाद से बिजली नहीं पहुंची थी. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी गांव में बिजली पहुंचाकर ग्रामीणों को विकास का उजाला दिया. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिये शेयर की.
पोस्ट में क्या लिखा है
मंत्री इरफान की पोस्ट में लिखा है, “जामताड़ा जिले के आदिवासी बहुल सुपायडीह के केंदबोना गांव में आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी के कर-कमलों से विधिवत रूप से विद्युतीकरण कार्य का उद्घाटन किया गया.”
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
“डॉ इरफान अंसारी जिंदाबाद” के लगे नारे
“यह वो गांव है, जहां आजादी के बाद से अब तक बिजली नहीं पहुंची थी. लेकिन आज, मंत्री डॉ इरफान अंसारी की अथक मेहनत और जनसेवा के संकल्प ने इस गांव के हर घर में उजाला ला दिया. भारी बारिश के बावजूद जनसैलाब उमड़ पड़ा- गांववासियों की आंखों में उम्मीद की चमक थी और चारों ओर गूंज रहे थे- “डॉ इरफान अंसारी जिंदाबाद” के नारे.
स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा
इस मौके पर मंत्री डॉ अंसारी ने कहा की “विकास ही मेरी प्राथमिकता है. जात-पात, धर्म-संप्रदाय से ऊपर उठकर मैं हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान और घर में उजाला लाना चाहता हूं. जामताड़ा की जनता ने मुझे जो सम्मान, स्नेह और भरोसा दिया है, वही मेरी सबसे बड़ी ताकत है. मैं दिन-रात उनके सेवा में समर्पित हूं.”
यह भी पढ़ें Bharat Bandh: झारखंड में भी दिखेगा भारत बंद का असर, बैंक से कोयला खदान तक कामगार होंगे हड़ताल में शामिल
अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ा गांव
बता दें कि गांव के बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक सभी ने इस ऐतिहासिक पल को एक उत्सव की तरह मनाया. पोस्ट में लिखा गया है कि “यह सिर्फ बिजली नहीं, बल्कि एक नई सुबह, नई शुरुआत और नए युग की ओर पहला कदम है. केंदबोना अब अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ चुका है.”
यह भी पढ़ें Bharat Bandh: झारखंड के कोयला खनन क्षेत्रों में हड़ताल का असर, विरोध प्रदर्शन के साथ कामकाज ठप
यह भी पढ़ें बाघमारा: आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में फर्जीवाड़े का खुलासा, अंचलाधिकारी ने मुखिया सहित 5 से मांगा स्पष्टीकरण
यह भी पढ़ें Sawan 2025: बाबा की भक्ति में केसरिया हुआ कपड़ों का बाजार, श्रृंगार में दिख रही हरे रंग की धूम