Muharram: झारखंड में छह जुलाई रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान बिजली की आपूर्ति बंद नहीं होगी. इसे लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) ने मुहर्रम जुलूस के आयोजकों व आम जनता से अपील की है. साथ ही नियमों का पालन करने का आग्रह किया है.
ताजिया की ऊंचाई 4 मीटर रखें
रांची के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने भी यह अपील जारी की है. मालूम हो कि मुहर्रम जुलूस में एहतियात बरतते हुए ताजिया, वाहनों पर लगे साउंड सिस्टम व झांकियों की अधिकतम ऊंचाई अधिकतम चार मीटर रखने की अपील की गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इन नियमों का पालन करना होगा
- मुहर्रम जुलूस में निकलने वाले ताजिया, वाहनों पर लगे डीजे व झांकियों की अधिकतम ऊंचाई चार मीटर (13 फीट) तक सीमित हो. बसों व अन्य बड़ी वाहनों की छतों पर कोई व्यक्ति न बैठे एवं उस पर किसी तरह की कोई ऊंची सामग्री ऊंचा ताजिया लगा न हो. किसी भी हाल में इनकी ऊंचाई जमीन से चार मीटर (13 फीट) से ज्यादा नहीं होनी चाहिये.
- मुहर्रम जुलूस समितियों द्वारा पर्याप्त संख्या में वॉलेंटियर को तैनात करना होगा. ताकि जुलूस के दौरान वॉलेंटियर जुलूस के साथ चल रहे आम जनता पर लगातार विशेष नजर रख सकें. ताकि किसी प्रकार की गलती व लापरवाही से कोई दुर्घटना न हो.
- आम जनता और जुलूस में शामिल लोग रास्ते में पड़ने वाले बिजली के पोल, तार एवं अन्य बिजली के उपकरणों को छूने अथवा किसी डंडे या अन्य माध्यम से भी संपर्क करने की कोशिश नहीं करें.
इसे भी पढ़ें
Sadar Hospital: रांची सदर अस्पताल में 5 जुलाई से शुरू होगी MRI जांच, जानिये कितनी होगी फीस
Shravani Mela 2025: देवघर में बिना आईडी प्रूफ नहीं मिलेगा रूम, जिला प्रशासन ने तय किये कमरों के दाम