Emergency Landing at Ranchi Airport: ऐसा बहुत कम होता है, लेकिन आज यानी शक्रवार (28 जून 2025) को इंडिगो एयरलाइंस के यात्रियों के साथ हुआ. विमान यात्रा करने वाले यात्रियों को सड़क मार्ग से अपने गंतव्य तक जाना पड़ा. जी हां. कोलकाता से रांची होकर पटना और लखनऊ जाने वाले विमान यात्रियों को रांची से सड़क यात्रा करनी पड़ी. कोलकाता से पटना जाने वाले इंडिगो एयरलाइंस के यात्रियों को सड़क मार्ग से पटना जाना पड़ा.
कोलकाता से रांची के रास्ते पटना और लखनऊ जा रहा था विमान
दरअसल, झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दोपहर में एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से झारखंड की राजधानी रांची के रास्ते पटना और लखनऊ जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की इस फ्लाइट को रन-वे पर ही रोकना पड़ा. विमान जैसे ही रांची एयरपोर्ट पर उतरा, पायलट को लगा कि टायर में हवा कम है. इस स्थिति में पायलट ने फ्लाइट को आगे की यात्रा से रोक दिया.
सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता – एयरपोर्ट निदेशक
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्य ने बताया कि विमान की पूरी तकनीकी जांच की गयी. किसी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए यात्रियों को वैकल्पिक साधनों से उनके गंतव्य तक भेजा गया. पटना जाने वाले यात्रियों को सड़क मार्ग से रवाना किया गया, जबकि लखनऊ के यात्रियों को अन्य फ्लाइट्स से भेजा गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यात्रियों में हलचल, लेकिन व्यवस्था रही सुचारु
विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन और इंडिगो के कर्मियों ने स्थिति को संभाल लिया. यात्रियों को तुरंत बताया गया कि उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई.
पायलट की सतर्कता से टली बड़ी दुर्घटना
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि पायलट समय रहते टायर में गड़बड़ी का अंदेशा नहीं जताता, तो आगे की उड़ान के दौरान खतरा हो सकता था. रांची एयरपोर्ट प्रशासन और इंडिगो की त्वरित कार्रवाई ने संभावित संकट को टाल दिया.
इसे भी पढ़ें
Ranchi Weather: मौसम अलर्ट के बाद रांची में काली घटाओं का डेरा, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम