प्रतिनिधि, अनगड़ा.
जशपुरिया बीएड कॉलेज में महिला सशक्तिकरण और प्रौद्योगिकी परिवर्तन के लिए नवाचार का उपयोग विषयक संगोष्ठी का शुक्रवार को समापन हुआ. मुख्य अतिथि जशपुरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन जैलेंद्र कुमार ने कहा कि नवाचार आधारित तकनीकी शिक्षा ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समाज को प्रगतिशील बनाने का माध्यम है. महिलाओं को सशक्त बनाना एक सामाजिक उत्तरदायित्व भी है. प्राचार्य डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि जब महिलाएं तकनीकी शिक्षा से जुड़ेंगी, तभी वह सशक्त बनेंगी. शिक्षा और नवाचार परिवर्तन के मूल आधार हैं. संगोष्ठी में तकनीकी सत्र में डिजिटल साक्षरता, स्टेम क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ई-गवर्नेंस जैसे विषयों पर चर्चा की गयी. संगोष्ठी में सहायक प्रोफेसर समेत बीएड सत्र 2024-26 के 30 प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने शोधपत्र प्रस्तुत किये. मौके पर प्रवीण सिंह कुशवाहा, रीमा उपासना कच्छप, डॉ प्रियंका शर्मा, प्रवीण कुमार रवि, सजीब कुमार, विभा कुमारी, सरिता कुमारी, रोहित महतो, महफूज अंसारी, मनोहर सिंह, रश्मि कुमारी, काजल गोस्वामी, प्रभा हेनरी, श्रुति वर्मा, पल्लवी कुमारी, गणेश कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है