रांची.
पथ निर्माण विभाग ने राज्य की सड़कों को गड्ढा रहित बनाने का निर्देश इंजीनियरों को दिया है. सारे पथ प्रमंडल के इंजीनियरों को सड़क दुरुस्त करने का टास्क दिया गया है. विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने स्पष्ट कहा है कि कहीं भी सड़क पर गड्ढा नहीं होना चाहिए. समय रहते सारी सड़कों को बनाने को कहा है. उन्होंने एक सप्ताह पूर्व राज्य के सारे पथ प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक की थी. इसमें इंजीनियरों को सड़कों की स्थिति पर फोकस करने को कहा था.सड़कों की स्थिति का निरीक्षण करायें
इंजीनियरों से कहा गया है कि वे अपने प्रमंडलों की सड़कों की स्थिति का निरीक्षण करायें. यह देखें कि कहां सड़कों की दशा खराब है. सड़कों की स्थिति से राज्य की छवि बनती या बिगड़ती है. ऐसे में हर हाल में सड़कों को दुरुस्त रखने को कहा गया है. इंजीनियरों से कहा गया है कि इसके लिए राशि की कमी नहीं होगी. बरसात से होने वाले गड्ढों को तत्काल भरें. उसे और बड़ा होने न दें.
सितंबर से पहले काम शुरू होना मुश्किल
इस बरसात में राजधानी सहित दूसरे जिलों की सड़कों की स्थिति खराब हो गयी है. राजधानी के प्रमुख मार्गों में गड्ढे नजर आ रहे हैं. कई सड़कों की दशा खराब है, पर अभी उसके निर्माण के लिए टेंडर निकला है. टेंडर निबटारा करते और काम शुरू कराते सितंबर माह पहुंच जायेगा. इस स्थिति में राहगीरों को टूटी सड़कों पर ही चलना पड़ेगा. विभाग का निर्देश है कि प्राथमिकता के स्तर पर जर्जर सड़कों को बनवाना शुरू करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है